बाड़मेर पंडाल हादसा: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 23, 2019 08:40 PM2019-06-23T20:40:32+5:302019-06-23T20:41:13+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर खेद व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर खेद जताते हुए मृतकों के परिजन के प्रति संवेदना जताई है। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल के जरिए उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना की।

Rajasthan CM Ashok Gehlot announces ₹5 lakh each to the next of the kin of those who lost their lives in the incident where a 'pandaal' collapsed in Barmer, | बाड़मेर पंडाल हादसा: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।

Highlights घायल लोगों को 2-2 लाख सहायता राशि देने की घोषणा हुई है।बालोतरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव ने कहा,‘‘14 व्यक्तियों की मौत हुई है और लगभग 50 अन्य घायल हुए हैं।’’

राजस्थान के बाड़मेर जिले में रविवार को एक धार्मिक आयोजन के दौरान पंडाल गिरने से कम से कम 14 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी। हादसे में लगभग 50 लोग घायल हुए हैं।रविवार दोपहर यह हादसा उस समय हुआ जब बालोतरा कस्बे के जसोल धाम में एक स्कूल में कथा चल रही थी। तभी तेज अंधड़ से पंडाल नीचे श्रद्धालुओं पर आ गिरा। सैंकड़ों श्रद्धालुओं को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वह नीचे दब गए।

बालोतरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव ने कहा,‘‘14 व्यक्तियों की मौत हुई है और लगभग 50 अन्य घायल हुए हैं।’’ घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। घायल लोगों को 2-2 लाख सहायता राशि देने की घोषणा हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर खेद व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर खेद जताते हुए मृतकों के परिजन के प्रति संवेदना जताई है। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल के जरिए उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री गहलोत ने हादसे पर खेद जताते हुए ट्वीट किया,‘‘ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने,शोकाकुल परिजनों को सम्बल देने की प्रार्थना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए हैं तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत बचाव का कार्य किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अनेक नेताओं ने भी हादसे पर खेद जताया है। 

Web Title: Rajasthan CM Ashok Gehlot announces ₹5 lakh each to the next of the kin of those who lost their lives in the incident where a 'pandaal' collapsed in Barmer,

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे