राजस्थान उपचुनाव 2018: बोले पूर्व CM गहलोत, देश में BJP की उल्टी गिनती हुई शुरू

By रामदीप मिश्रा | Published: February 1, 2018 11:05 AM2018-02-01T11:05:08+5:302018-02-01T11:29:18+5:30

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुशी जहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। यहां की जनता ने संकल्प ले लिया है कि बीजेपी को हटाना है और कांग्रेस को सत्ता में लाना है।

rajasthan bypolls 2018: congress commented on bjp agter loksabha seats result | राजस्थान उपचुनाव 2018: बोले पूर्व CM गहलोत, देश में BJP की उल्टी गिनती हुई शुरू

राजस्थान उपचुनाव 2018: बोले पूर्व CM गहलोत, देश में BJP की उल्टी गिनती हुई शुरू

राजस्थान की दो लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के परिणामों के शुरुआती रुझान मिलने के बाद कांग्रेस खेमें में खुशी की लहर दौड़ गई और उसने राजस्थान की बीजेपी सरकार पर हमला बोला। इधर, आम बजट के बावजूद भी बीजेपी के चेहरे पर मायूसी देखी जा सकती है। वहीं, प्रदेश की जिन दो लोकसभा सीटों की मतगणना की जा रही है उनमें अलवर और अजमेर हैं, जबकि मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी राहत की सांस ले रही है। यहां उसे बढ़त मिल गई है।

इस दौरान राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुशी जहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। यहां की जनता ने संकल्प ले लिया है कि बीजेपी को हटाना है और कांग्रेस को सत्ता में लाना है। अब बीजेपी की देश में उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 

Bypolls Result LIVE: राजस्थान की तीन सीटों पर कांग्रेस-बीजेपी में कड़ा मुकाबला, जानें पल-पल की अपडेट

उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती रुझानों को देखकर लग रहा है कि बीजेपी सरकार ने बहुमत का मतलब नहीं समझा। जनता से जो वादे किए थे उनको पूरा नहीं किया गया। देश में युवा रोजगार को तरस रहे हैं। 15 लाख नौकरियां देने वाली थी उसका कोई अता-पता नहीं। 

आपको बता दें जिन दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर चुनाव हो रहे हैं वह वर्तमान में तीनों क्षेत्र बीजेपी के पास हैं। अजमेर से बीजेपी सांसद सांवरलाल जाट और अलवर से सांसद चांद नाथ योगी के निधन के बाद यहां उपचुनाव करवाए गए थे। मांडलगढ़ के विधायक कीर्ति कुमारी का भी निधन हो गया था।

वहीं, इन उपचुवानों में अलवर लोकसभा सीट पर बीजेपी के जवंसत सिंह यादव और कांग्रेस के डॉ. करण सिंह यादव के बीच मुकाबला है। अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के रधु शर्मा और बीजेपी के राम स्वरूप लाम्बा के बीच कड़ा मुकाबला है। मांडलगढ़ में बीजेपी के शक्ति सिंह हाडा और कांग्रेस के विवेक धाकड मैदान में हैं। देखना दिलचस्प होगा कि कौन बाजी मारता है?

Web Title: rajasthan bypolls 2018: congress commented on bjp agter loksabha seats result

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे