राजस्थान: बीकानेर में फिर कांपी धरती, लगातार दूसरे दिन भूकंप के तेज झटके

By विनीत कुमार | Published: July 22, 2021 08:39 AM2021-07-22T08:39:41+5:302021-07-22T08:56:21+5:30

Bikaner Earthquake: राजस्थान के बीकानेर में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बीकानेर जिले में कल 5.3 की तीव्रता के भूकंप के झटके आए थे।

Rajasthan Bikaner earthquake second consecutive day know all details | राजस्थान: बीकानेर में फिर कांपी धरती, लगातार दूसरे दिन भूकंप के तेज झटके

बीकानेर में भूकंप के झटके

Highlightsराजस्थान के बीकानेर में गुरुवार सुबह 4.3 की तीव्रता के साथ हिली धरतीसुबह 7.42 बजे महसूस किए गए भूकंप के झटके, कल भी सुबह 5.24 पर आया था भूकंप

राजस्थान के बीकानेर (Bikaner Earthquake) में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ये लगातार दूसरा दिन है जब यहां भूकंप के झटके आए। 

नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी के अनुसार भूकंप के झटके आज सुबह 7.42 बजे आए। रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 4.8 मापी गई है। अभी जान-माल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है। 


इससे पहले बुधवार सुबह भी बीकानेर जिले में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार को तड़के पांच बजकर 24 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई। 

भूकंप का केंद्र जमीन से नीचे 110 किलोमीटर की गहराई में था। जिला प्रशासन के अनुसार, इस दौरान अधिकतर लोग सो रहे थे इसलिए किसी तरह की अफरा तफरी का माहौल नहीं बना। भूकंप से कोई हताहत नहीं हुआ है। 

इससे पहले गुजरात के कच्छ जिले में भी रविवार को 3.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान के अनुसार दोपहर 12 बजकर 43 मिनट पर 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था और यह कच्छ जिले से 19 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तर-पूर्वी भाचाऊ में 14.2 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। 

इसी क्षेत्र में एक दिन पहले शनिवार को भी दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर 1.6 तीव्रता का भूकंप आया था और उसका केंद्र भाचाऊ से 21 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तर-पूर्व में था। गौरतलब है कि इस जिले में जनवरी 2001 में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिससे काफी तबाही हुई थी।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Rajasthan Bikaner earthquake second consecutive day know all details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे