राजस्‍थान चुनाव 2018 रिजल्ट: कांग्रेस को बहुमत, कल विधायक दल की होगी बैठक, बीजेपी को करारी हार

By जनार्दन पाण्डेय | Published: December 11, 2018 08:26 AM2018-12-11T08:26:42+5:302018-12-11T18:17:09+5:30

Rajasthan election Result 2018 Live Updates: राजस्थान में लगभग 4.77 करोड़ मतदाताओं में से सात दिसंबर को 72.62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य में 2013 के चुनाव में मतदान का प्रतिशत 75.23 रहा था।

Rajasthan assembly elections results 2018 live updates, latest breaking news, highlights, Rajasthan vidhan sabha chunav seat tally, latest trends | राजस्‍थान चुनाव 2018 रिजल्ट: कांग्रेस को बहुमत, कल विधायक दल की होगी बैठक, बीजेपी को करारी हार

फाइल फोटो

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2018 नतीजों (Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Results 2018) के लिए मतगणना शुरू हो गई है। मंगलवार (11 दिसंबर) को राजस्‍थान में 199 सीटों (Rajasthan Assembly Seats) पर मतगणना की जाएगी। यहां कुल 200 सीटें हैं। लेकिन एक सीट पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के निधन होने के चलते वहां मतदान नहीं हुए थे। राजस्थान में लगभग 4.77 करोड़ मतदाताओं में से सात दिसंबर को 72.62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य में 2013 के चुनाव में मतदान का प्रतिशत 75.23 रहा था। यह पिछले चुनाव की तुलना में 2.59 प्रतिशत कम है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि राजस्थान में 2014 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)  में 63.02 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतगणना की पल-पल की अपडेट के‌ लिए लॉग इन रहिए lokmatnews.in पर- 

Rajasthan assembly elections results 2018 live updates

- राजस्‍थान में बीजेपी 73 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। जबकि कांग्रेस 101 सीटों पर आगे जा रही है। जबकि अन्य के खाते में पहली बार 25 से ज्यादा सीटें दिखाई दे रहे हैं।

- राजस्‍थान में एक बार फिर कांग्रेस 100 के आंकड़े को पार कर गई है। बीजेपी 72 पर सिमटती नजर आ रही है। जबकि कांग्रेस 101 सीटों पर आगे चल रही है।

- सचिन पायलट ने कहा कांग्रेस बहुमत के जादूई आंकड़े को छू लेगी। इस जीत के बाद लोकसभा चुनाव के लिए मिला बल।

- सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट रुझानों में आगे चल रहे आठ निर्दलीय विधायकों से बातचीत कर रहे हैं। कुछ देर बाद वह एक प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे।

- वसुंधरा राजे सिंधिया झालरपाटन से आगे चल रही हैं। कांग्रेस मानवेंद्र सिंह पीछे हैं।

- टोंक विधानसभा से सचिन पायलट आगे चल रहे हैं।

- सरदारपुरा से अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं।

- भारत वाहिनी पार्टी के मुखिया घनश्याम तिवाड़ी सांगानेर विधानसभा सभा से पीछे चल रहे हैं।

- राजस्‍थान के गृहमंत्री गुलाबचंद्र कटारिया उदयपुर सीट से पीछे चल रहे हैं।

- राजस्‍थान की सभी 199 सीटों के रुझान आ गए हैं। इनमें बीजेपी 77, कांग्रेस 99 और अन्य के खाते में 23 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं।

- टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्‍थान में कांग्रेस 96 और बीजेपी 85 सीटों पर आगे चल रही है। यहां अन्य भी 17 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

- टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही एक-एक सीट पर आगे चल रहे हैं।

- शुरुआती रुझानों में कांग्रेस राजस्‍थान में कांग्रेस 16 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

- राजस्‍थान में 73 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

- राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में वसुंधरा राजे के कई प्रमुख मंत्री अपनी अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं।

- पीछे चल रहे प्रमुख मंत्रियों में समाज कल्याण मंत्री अरुण चतुर्वेदी सिविल लाइंस सीट पर, चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ मालवीयनगर सीट पर, सिंचाई मंत्री डॉक्टर रामप्रताप हनुमानगढ़ सीट पर, कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी अंता सीट पर, गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी सिरोही सीट पर तथा यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी निंबाहेड़ा सीट पर पीछे चल रहे हैं।

- वहीं शुरुआती रुझान में विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल शाहपुरा सीट पर आगे हैं और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी झालरापाटन सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी मानवेंद्र सिंह से आगे चल रही हैं।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2018 परिणाम

बीजेपी शासित तीन राज्यों सहित कुल पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद आए एग्जिट पोल के अनुमानों ने सियासी दलों की धड़कने बढ़ा दी है। शुक्रवार शाम जारी एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भगवा पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान है, जबकि राजस्थान में विपक्षी पार्टी (कांग्रेस) बहुमत हासिल कर सकती है।

एग्जिट पोल में यह भी अनुमान लगाया गया है कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सत्ता में कायम रहेगी। हालांकि, मिजोरम में त्रिशंकु विधानसभा बनने की संभावना है जहां कांग्रेस सत्ता में है।

English summary :
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav results 2018 live updates and latest news in hindi. Rajasthan assembly elections 2018 counting has started. According to the Rajasthan Exit Polls Congress is winning in Rajasthan Vidhan Sabha Chunav results 2018 and BJP is loosing. Get the live updates of Rajasthan Vidhan Sabha Chunav results 2018 latest news updates and seat tally.


Web Title: Rajasthan assembly elections results 2018 live updates, latest breaking news, highlights, Rajasthan vidhan sabha chunav seat tally, latest trends

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे