ठळक मुद्देझालावाड़, सिरोही, गंगानगर, नागौर व चित्तौड़गढ़ जिले में ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 27 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।लगन और मेहनत से निर्वहन कर संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे।
जयपुरः राजस्थान कांग्रेस ने 27 और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति शनिवार को की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसका आदेश जारी किया। इस नयी सूची के तहत उदयपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, सिरोही, गंगानगर, नागौर व चित्तौड़गढ़ जिले में ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।
डोटासरा ने ट्वीट किया,‘‘ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 27 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी इस जिम्मेदारी का पूरी लगन और मेहनत से निर्वहन कर संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे।’’ उल्लेखनीय है कि कांग्रेस संगठन में लगभग 400 ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किए जाने हैं और अब तक अलग-अलग सूचियों में कुल 339 ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त जा चुके हैं।