राजस्थान चुनावः इस सीट पर BJP के युवा नेता लगा सकते हैं विजयी हैट्रिक, कांग्रेस को 1998 से जीत का इंतजार 

By रामदीप मिश्रा | Published: October 16, 2018 07:45 AM2018-10-16T07:45:19+5:302018-10-16T07:45:19+5:30

Rajasthan assembly elections facts in hindi: राजस्थान विधानसभा चुनाव तेलंगाना विधानसभा चुनाव के साथा करवाए जाएंगे, जिसके लिए 12 नवंबर, 2018 को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

Rajasthan Assembly elections 2018: BJP at Nohar assembly seat in Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2018 | राजस्थान चुनावः इस सीट पर BJP के युवा नेता लगा सकते हैं विजयी हैट्रिक, कांग्रेस को 1998 से जीत का इंतजार 

राजस्थान चुनाव

राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियों ने धुआंधार चुनाव प्रचार शुरू कर दिया और मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए दर-दर पर पहुंच रही हैं। सूबे की दोनों दिग्गज पार्टियों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस एक-दूसरे के ऊपर आरोप और प्रत्यारोप लगा रही हैं। इस बीच आज हम आपको प्रदेश की एक ऐसी सीट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बीजेपी हैट्रिक लगा सकती है, जबकि कांग्रेस 1998 के बाद वापसी करने की कोशिश में जुटी हुई है।

कांग्रेस के लिए साख का सवाल

दरअसल, हम बात नोहर विधानसभा सीट की कर रहे हैं, जोकि सूबे के हनुमानगढ़ जिले में है। यह सीट सामान्य है। यहां पिछले दो चुनावों से बीजेपी का कब्जा है और पार्टी  के युवा नेता अभिषेक मटोरिया विधायक हैं। अब उनके सामने तीसरी बार चुनाव जीतने की चुनौती है। वहीं कांग्रेस लंबे समय से इस सीट पर जीत का स्वाद नहीं चख सकी है। दोनों ही पार्टियां इस सीट पर कब्जा जमाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं।

इस सीट पर छह बार जीती कांग्रेस

आंकड़ों पर नजर डालें तो नोहर सीट पर 1951 में कांग्रेस ने विजय पताका फहराया था और वह अबतक छह बार इस सीट पर जीत हासिल कर चुकी है। काग्रेस ने 1951, 1957, 1972, 1980, 1985 और 1998 में अंतिम चुनाव जीता था, जिसके बाद से जीत हासिल नहीं हो सकी है। वहीं, बीजेपी लगातार  दो बार से जीतती आ रही है। लेकिन, 2008 विधानसभा चुनाव से पहले उसे कभी भी यहां जीत नहीं मिली।

ये हैं पिछले चुनाव के आंकड़े 

चुनाव आयोग के मुताबिक, पिछले विधानसभा चुनाव में नोहर विधानसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या दो लाख, 17 हजार, 571 थी। वहीं, एक लाख, 86 हजार 987 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था और 85.94 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अभिषेक मटोरिया ने 96 हजार, 637 वोट हासिल किए थे, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार राजेंद्र को 69 हजार, 686 वोट मिले। बीजेपी के अभिषेक मटोरिया ने कांग्रेस के राजेंद्र को 26 हजार, 951 वोटों से हराया था।   

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव की तारीखें

राजस्थान विधानसभा चुनाव तेलंगाना विधानसभा चुनाव के साथा करवाए जाएंगे, जिसके लिए 12 नवंबर, 2018 को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर रखी गई है। वहीं, नाम वापसी 22 नवंबर तक की जाएगी, जबकि 7 दिसंबर, 2018 को मतदान होगा। चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।

English summary :
Rajasthan assembly elections history and facts in hindi: After Rajasthan assembly elections 2018 dates were announced, political parties paced up their elections campaign in Rajasthan to win the upcoming Vidhan Sabha Chunav. Bharatiya Janata Party (BJP) and the Congress are putting allegations and counterattacks on each other. A seat in Rajasthan assembly, where BJP can make Hat-trick, whereas Congress is trying to return after 1998.


Web Title: Rajasthan Assembly elections 2018: BJP at Nohar assembly seat in Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे