राहुल गांधी राजस्थान का तूफानी दौरा कर PM मोदी पर पड़ेंगे भारी? CM वसुंधरा के गढ़ में लगाएंगे सेंध 

By रामदीप मिश्रा | Published: October 6, 2018 07:24 AM2018-10-06T07:24:00+5:302018-10-06T07:24:00+5:30

Rajasthan Assembly Election 2018 (राजस्थान इलेक्शन): कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी वसुंधरा राजे के गढ़ में सेंध लगाने की पूरी कोशिश करेंगे। वहीं रोड-शो के जरिए तीन जिलों की 16 सीटों के मतदाताओं पर प्रभाव डालेंगे।

rajasthan assembly election 2018: rahul gandhi narendra modi state visit bjp congress tough fight | राहुल गांधी राजस्थान का तूफानी दौरा कर PM मोदी पर पड़ेंगे भारी? CM वसुंधरा के गढ़ में लगाएंगे सेंध 

Rajasthan Assembly Election 2018| राजस्थान असेंबली इलेक्शन | राजस्थान चुनाव

जयपुर, 06 अक्टूबरः राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार लगातार तेज होता जा रहा है। सूबे की दोनों दिग्गज पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस  एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप करने में जुटी हुई हैं। उधर, बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अजमेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं और पीएम मोदी की सभा का जवाब देंगे। 

यहां से करेंगे रोड शो की शुरुआत

राहुल गांधी 9 अक्टूबर से प्रदेश में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं। पहले वह नौ अक्टूबर को धौलपुर जिले के राजाखेड़ा के मनिया गांव से रोड-शो शुरू करेंगे, जिसमें उनकी तीन जिलों को एक साथ कवर करने की कोशिश रहेगी। इसमें धौलपुर, भरतपुर और दौसा जिला शामिल हैं। इसके बाद वह 10 अक्टूबर को बीकानेर में रोड शो करेंगे। उनके इस तूफानी दौरे से चुनावी माहौल गरमाने की बात कही जा रही है। कांग्रेस कोई ऐसा मौका नहीं छोड़ना चाह रही है, जहां पर बीजेपी भारी पड़ती दिखाई दे। 

बीएसपी के सहारे चाहते थे मजबूत पकड़

सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी वसुंधरा राजे के गढ़ में सेंध लगाने की पूरी कोशिश करेंगे। वहीं रोड-शो के जरिए तीन जिलों की 16 सीटों के मतदाताओं पर प्रभाव डालेंगे। कांग्रेस वैसे पूर्वी राजस्थान को इस बार अपने लिए मजबूत मानकर चल रही है। इधर, इस क्षेत्र में बीएसपी के अच्छे नंबर हैं, ऐसे में कांग्रेस चाहती थी कि वह बीएसपी से गठबंधन कर अपना काम आसान कर लेगी, लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती के इनकार करने के बाद उसके सपनों पर पानी फिर गया।

बीकानेर सहित चार जिलों पर फोकस

उधर, राहुल गांधी बीकानेर संभार में रोड शो करके चार जिलों की मतदाओं से जुड़ने की कोशिश करेंगे। इसमें इस संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर, चुरू और हनुमानगढ़ जिले शामिल हैं। पार्टी का दावा है कि रोड शो में करीब पांच लाख लोग भाग लेने वाले हैं। राहुल का रोड शो नाल से लेकर बीकानेर मेडिकल कॉलेज मैदान तक जाएगा। इस रोड शो में पार्टी के अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के कई नेता भाग लेंगे।

राष्ट्रीय नेताओं ने संभाला प्रचार का मोर्चा

राहुल गांधी का 20 दिन में यह दूसरा चुनावी दौरा होगा। इससे पहले वह 20 सितंबर को डूंगरपुर के सागवाड़ा में सभा की थी। आने वाले दिनों में राष्ट्रीय नेताओं के दौरे और सभाएं बढ़ाकर कांग्रेस चुनाव प्रचार को तेज करेगी। वहीं, बीजेपी अध्यक्ष लंबे समय से राजस्थान में दौरे और सभाएं कर रहे हैं। राष्ट्रीय नेताओं के दौरों के जरिए अब चुनावी माहौल गरमा गया। 

English summary :
Rajasthan Assembly Election 2018: Publicity for the assembly elections in Rajasthan going on steadily. Both the political parties of the state are engaged in accusations and allegations against each other, the Bharatiya Janata Party (BJP) and the Congress.


Web Title: rajasthan assembly election 2018: rahul gandhi narendra modi state visit bjp congress tough fight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे