लाइव न्यूज़ :

राजस्थान चुनावः दक्षिण राजस्थान में BJP ने ही तैयार कर दी अपने लिए चुनौती?

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: November 17, 2018 07:48 IST

बांसवाड़ा से कांग्रेस ने पूर्व विधायक अर्जुन बामनिया को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने मंत्री धनसिंह रावत का टिकट काट दिया है जिससे यह चुनाव भाजपा के उम्मीदवार के लिए कड़ी परीक्षा है।

Open in App

चुनावी टिकट वितरण के बाद जो सियासी तस्वीर उभरी है उसे देखकर लगता है कि भाजपा ने ही दक्षिण राजस्थान में अपने लिए चुनौती तैयार कर दी है। उदयपुर से गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया तो अपने ही लोगों के प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष विरोध का सामना कर ही रहे हैं। 

यहां से कांग्रेस ने प्रमुख कांग्रेस नेता डॉ गिरिजा व्यास को टिकट दे कर कटारिया के लिए गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है। कटारिया को भीतर और बाहर, दोनों ओर मोर्चा लेना है, लिहाजा उनके लिए बड़ा प्रश्नचिन्ह है?

उधर, वागड़ के दो जिले- डूंगरपुर और बांसवाड़ा में भाजपा के भीतर बगावत के स्वर बुलंद हैं। इन दोनों जिलों से पिछले विस चुनाव में भाजपा ने नौ में से आठ सीटें जीती थी, परन्तु इस बार दो मंत्रियों सहित चार एमएलए के टिकट भाजपा ने काट दिए हैं जिसके कारण सारी सियासी समीकरण गड़बड़ा गई है। इन पांच वर्षों में ये भाजपा के जाने-पहचाने चेहरे बन गए थे। जहां पूर्व मंत्री धनसिंह रावत के समर्थक टिकट कटने से बेहद नाराज हैं, वहीं सागवाड़ा में एमएलए अनिता कटारा ने भाजपा से बगावत करके चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया तो पिछली बार ही भाजपा लहर के बावजूद करीब पन्द्रह हजार वोटों से चुनाव जीते थे, तो सागवाड़ा और डूंगरपुर विस क्षेत्र से भाजपा मामुली वोटों के अंतर से जीत पाई थी।

डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति भाजपा नेता केके गुप्ता ने तो पूरे प्रदेश में बेहतर काम करके दिखाया था, इसलिए वहां भाजपा की स्थिति पिछले चुनाव के मुकाबले अच्छी मानी जा रही थी, लेकिन वहां पूर्व एमएलए देवेन्द्र कटारा को बदल दिया गया है, लिहाजा वहां भी जीत बरकरार रखने के लिए भाजपा को ज्यादा जोर लगाना पड़ेगा।

बांसवाड़ा से कांग्रेस ने पूर्व विधायक अर्जुन बामनिया को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने मंत्री धनसिंह रावत का टिकट काट दिया है जिससे यह चुनाव भाजपा के उम्मीदवार के लिए कड़ी परीक्षा है।

ऐसे ही भाजपा के पूर्व मंत्री जीतमल खांट का भी गढ़ी से टिकट काट दिया है, वहां से कांग्रेस ने कांता भील को टिकट दिया है। सागवाड़ा से भाजपा ने एमएलए अनिता कटारा का टिकट काट कर नए उम्मीदवार- शंकरलाल को उतारा है, नतीजे में यहां से कांग्रेस के सुरेन्द्र बामनिया के लिए राहत है। यहां से अनिता कटारा भी चुनाव लड़ रही हैं और माना जा रहा है कि वे इस क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाने में कामयाब रहेंगी।

घाटोल विस क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ एमएलए नवनीत लाल निनामा के बजाय नए चेहरे- हरेन्द्र निनामा को भाजपा ने उतारा है, यहां से कांग्रेस के नानालाल निनामा चुनावी मैदान में हैं।

दक्षिण राजस्थान की करीब ढाई दर्जन सीटें प्रदेश की सत्ता की समीकरण में महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं और पिछली बार विस चुनाव में इनमें से ज्यादातर सीटें भाजपा जीतने में कामयाब रही थी, लेकिन इस बार भाजपा के लिए इन सीटों को बचाना कड़ी चुनौती है।

टॅग्स :विधानसभा चुनावराजस्‍थान चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारतकेवल डिजिटल फौज खड़ी करने से क्या होगा?, कितनी बड़ी होगी और कैसे काम करेगी?

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

भारत4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मतदान शुरू, जानें कौन आगे, कौन पीछे

भारतबेतिया विधानसभा सीटः कांग्रेस गढ़ पर भाजपा का कब्जा?, जानिए समीकरण और मतदाता संख्या, कौन मारेगा बाजी

भारत अधिक खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू