राजस्थान चुनाव 2018: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट, सचिन पायलट के खिलाफ उतारा मुस्लिम नेता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 19, 2018 10:25 AM2018-11-19T10:25:46+5:302018-11-19T10:53:38+5:30

राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन का आज यानी सोमवार आखिरी दिन है। इन सभी सीटों पर सात दिसंबर को मतदान होगा।

rajasthan assembly election 2018 bjp released 5th list of candidatesyunus khan against congress sachin pilot | राजस्थान चुनाव 2018: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट, सचिन पायलट के खिलाफ उतारा मुस्लिम नेता

राजस्थान चुनाव 2018: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट, सचिन पायलट के खिलाफ उतारा मुस्लिम नेता

जयपुर, 19 नवंबर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राजस्थान विधान सभा चुनाव 2018 के लिए प्रत्याशियों की पाँचवी लिस्ट सोमवार को जारी कर दी। भारतीय जनता पार्टी ने टोंक विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी को बदलते हुए वहां से युनुस खान को मैदान में उतारा है। इस सीट पर खान का मुकाबला कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट से होगा।

भाजपा ने सोमवार को जारी प्रत्याशियों की अपनी अंतिम सूची में युनुस खान का नाम टोंक सीट से शामिल किया। पार्टी ने इससे पहले यहां से मौजूदा विधायक अजित सिंह मेहता को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी। लेकिन कांग्रेस ने जब मुस्लिम बहुल टोंक सीट से पायलट को उतारने की घोषणा की तो यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि भाजपा यहां अपने प्रत्याशी को बदलकर युनुस खान को उतार सकती है।

दरअसल वसुंधरा राजे सरकार में कद्दावर मंत्री रहे युनुस खान इस समय डीडवाना से विधायक है। पार्टी ने अब तक जारी अपनी तीन सूचियों में उनका नाम ही शामिल नहीं किया था। अपनी पांचवीं सूची में पार्टी ने टोंक से मेहता व खेरवाड़ा से शंकर लाल खराड़ी का नाम वापस लिया है। मेहता की जगह युनुस खान तथा शंकरलाल की जगह नानाला आहरी को प्रत्याशी बनाया है।

इसके साथ ही पार्टी ने कोटपूतली से मुकेश गोयल, बहरोड़ से मोहित यादव, करौली से ओपी सैनी, केकड़ी से राजेंद्र विनायक व खींवसर से रामचंद्र उत्ता को उम्मीदवार घोषित किया है।

राज्य की 200 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा। नामांकन का आज यानी सोमवार आखिरी दिन है।


सचिन पायलट को कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों में शुमार किया जाता है। सचिन पायलट और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच इस पद के लिए रस्साकशी मानी जा रही है। हालांकि कांग्रेस ने अभी तक किसी भी नेता के नाम पर आधिकारिक मुहर नहीं लगायी है।

rajasthan election 2018 bjp 5th list
rajasthan election 2018 bjp 5th list

राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकरा है। पिछले ढाई दशकों से राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सत्ता की अदलाबदली चल रही है।
 

Web Title: rajasthan assembly election 2018 bjp released 5th list of candidatesyunus khan against congress sachin pilot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे