राजस्थान चुनावः इस सीट पर आज तक खाता नहीं खोल सकी BJP, निर्दलीय उम्मीदवारों का रहता है दबदबा

By रामदीप मिश्रा | Published: October 18, 2018 07:27 AM2018-10-18T07:27:22+5:302018-10-18T07:27:22+5:30

Rajasthan Chunav 2018: राजस्‍‌थान में कुल 200 सीटों पर चुनाव होते हैं। इनमें से 142 सीट सामान्य हैं, जबकि 33 सीटें अनुसूचित जाति व 25 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

rajasthan assembly election 2018 bjp never won nawalgarh assembly seat | राजस्थान चुनावः इस सीट पर आज तक खाता नहीं खोल सकी BJP, निर्दलीय उम्मीदवारों का रहता है दबदबा

राजस्थान चुनावः इस सीट पर आज तक खाता नहीं खोल सकी BJP, निर्दलीय उम्मीदवारों का रहता है दबदबा

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जबरदस्त चुनाव प्रचार हो रहा है। हर बार की तरह इस बार भी सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। जहां कांग्रेस सूबे की सत्ता में वापसी करने की जुगत में जुटी हुई हैं, वहीं बीजेपी लगातार दूसरी जीत दर्ज कर इतिहास रचना चाहती है। लेकिन, इन सब के बीच आज आपको प्रदेश की ऐसी सीट के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर आजतक बीजेपी जीत हासिल नहीं कर पाई है।

शेखावटी क्षेत्र की ये सीट

दरअसल, हम बात सूबे की झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ सीट की कर रहे हैं, जोकि अभी निर्दलीय विधायक के कब्जे में है। शेखावटी क्षेत्र में आने वाली यह विधानसभा सीट इसलिए भी दिलचस्प है कि यहां निर्दलीय उम्मीदवारों का दोनों दिग्गज पार्टियों से सीधा मुकाबला रहता है। वहीं, यह क्षेत्र प्राकृतिक और सांस्कृतिक रूप से भी खूबसूरत है। यहां पर किला, रूप निवास पैलेस, शीशमहल, पोद्दार कॉलेज टावर और गोपीनाथ जी मंदिर दर्शनीय व आकर्षण का केंद्र हैं।

जनता पार्टी एक बार जीती 

आंकड़े बताते हैं नवलगढ़ विधानसभा सीट पर 1951 से 2013 तक 14 विधानसभा चुनाव में पांच बार कांग्रेस उम्मीदवारों ने बाजी मारी है, जबकि बीजेपी खाता भी नहीं खोल सकी है। हालांकि बीजेपी के गठन से पहले जनता पार्टी ने 1977 में एक बार जीत दर्ज की थी और नवरंग सिंह विधायक बने थे। वहीं, इस सीट पर चार बार निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। पिछले दो चुनावों से राजकुमार शर्मा यहां विधायक हैं। बता दें, वह 2008 में एक बार बसपा से विधायक बने थे, लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इसके बाद साल 2013 का चुनाव उन्होंने निर्दलीय लड़ा और फिर जीत हासिल की।

ये हैं पिछले चुनाव के आंकड़े

चुनाव आयोग के मुताबिक, पिछले विधानसभा चुनाव में नवलगढ़ विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख, 19 हजार, 364 थी। जिसमें से एक लाख, 60 हजार, 660 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस सीट पर 73.24 फीसदी वोटिंग हुई थी। निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार शर्मा के खाते में 76 हजार, 845 वोट पड़े थे, जबकि कांग्रेस के खाते में 43 हजार, 279 वोट पड़े थे। राजकुमार शर्मा ने कांग्रेस की उम्मीदवार प्रतिभा सिंह को 33 हजार, 566 वोटों से पराजित किया था।  

राजस्‍थान विधानसभा का मौजूदा स्वरूप

उल्लेखनीय है‌ कि राजस्‍‌थान में कुल 200 सीटों पर चुनाव होते हैं। इनमें से 142 सीट सामान्य हैं, जबकि 33 सीटें अनुसूचित जाति व 25 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। साल 2013 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 163 सीटों के साथ सरकार बनाई बनाई थी। कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी। तीसरी सबसे बड़ी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी रही जिसे 4, व चौथे नंबर बहुजन समाज पार्टी रही, जिसे 3 सीटों पर जीत मिली। जबकि 7 सीटें निर्दलियों के खाते में गई थीं।

Web Title: rajasthan assembly election 2018 bjp never won nawalgarh assembly seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे