राजस्थान पुलिस से अब तक 60 दागी पुलिसकर्मी बर्खास्त

By धीरेंद्र जैन | Published: February 2, 2020 03:55 AM2020-02-02T03:55:25+5:302020-02-02T03:55:25+5:30

पुलिस ने विभाग से ऐसे दागियों की सफाई की कड़ी में दो दिन पूर्व कोटा में पुलिस निरीक्षक जोधाराम गुर्जर और सहायक पुलिस निरीक्षक सूर्यवीर सिंह को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया। इसके साथ ही गेलेंट्री प्रमोशन से एएसआई बने अजीत मोगा का डिमोशन कर वापस हेड कांस्टेबल बना दिया गया।

Rajasthan: 60 accused policemen sacked from state police so far | राजस्थान पुलिस से अब तक 60 दागी पुलिसकर्मी बर्खास्त

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस के अनुसार गत कुछ माह में आधा दर्जन पुलिसकर्मियों की सेवाएं समाप्त की गई हैं। पुलिस विभाग ने ऐसे कर्मियों को हटाया है जिनके कार्य के कारण पुलिस की छवि खराब हुई है।

अलवर के बहरोड थाने से पपल्या गुर्जर के फरार होने की घटना ने पुलिस और बदमाशों की मिलीभगत को उजागर कर दिया था और यह पहला वाकया भी नहीं था जब पुलिस एवं बदमाशों का गठजोड़ सामने आया है, लेकिन इस घटना के बाद पुलिस महानिदेशक राजस्थान ने ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राजस्थान पुलिस से अब तक लगभग 60 दागी पुलिसकमियों को बर्खास्त किया जा चुका है।

पुलिस ने विभाग से ऐसे दागियों की सफाई की कड़ी में दो दिन पूर्व कोटा में पुलिस निरीक्षक जोधाराम गुर्जर और सहायक पुलिस निरीक्षक सूर्यवीर सिंह को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया। इसके साथ ही गेलेंट्री प्रमोशन से एएसआई बने अजीत मोगा का डिमोशन कर वापस हेड कांस्टेबल बना दिया गया।

पुलिस के अनुसार गत कुछ माह में आधा दर्जन पुलिसकर्मियों की सेवाएं समाप्त की गई हैं। पुलिस विभाग ने ऐसे कर्मियों को हटाया है जिनके कार्य के कारण पुलिस की छवि खराब हुई है। डीजीपी भूपेन्द्र सिंह चाहते हैं कि राजस्थान पुलिस में ऐसा कोई भी न रहे जो अपराधियों से सांठगांठ रखता हो। जिन भी पुलिसकर्मियों को हटाया गया है उनके खिलाफ गंभीर शिकायतें मिली थी और जांच में उनकी पुष्टि होने के बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई।

Web Title: Rajasthan: 60 accused policemen sacked from state police so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे