Coronavirus: जयपुर में एक ही मकान से 26 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, ऐसे आया पूरा मामला सामने

By विनीत कुमार | Published: June 9, 2020 02:44 PM2020-06-09T14:44:12+5:302020-06-09T14:44:12+5:30

Coronavirus in Rajasthan: राजस्थान के जयपुर में एक ही मकान से 26 कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन सकते में है। मामला सामने आने के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Rajasthan 26 people in jaipur house found corona positive | Coronavirus: जयपुर में एक ही मकान से 26 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, ऐसे आया पूरा मामला सामने

जयपुर में एक ही मकान से 26 कोरोना मरीज मिले (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान के जयपुर में एक मकान से मिले 26 कोरोना मरीज, हड़कंपसुभाष चौक इलाके का मामला, देर रात तक सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया

राजस्थान में कोरोना के जारी कहर संक्रमण के खतरे के बीच एक हैरान करने वाली खबर आई है। राज्य की राजधानी जयपुर में एक ही मकान से 26 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। यह मामला जयपुर के सुभाष चौक का है। मामला सामने आने के बाद प्रशासन सकते में हैं। जयपुर में यह अपनी तरह का पहला मामला है जहां एक मकान में इतने लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

देर रात सभी को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। दरअसल, पहले एक शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कोरोना सैंपल लिया गया था। कल रात सभी की रिपोर्ट आ गई है और सभी में कोरोना संक्रमण पाया गया है।

बता दें कि राजस्थान में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 251 हो गई है। राज्य में मंगलवार के अपडेट के अनुसार पांच लोगों की मौत हुई और 144 नए मामने सामने आए हैं। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 11020 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे तक जयपुर में दो, जोधपुर व अजमेर में एक-एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई। अन्य राज्य के एक रोगी की भी यहां मौत हुई है। इससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 251 हो गई है। 

जयपुर में जा चुकी है 117 लोगों की जान

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 117 हो गयी है। वहीं, ताजा आंकड़ों के अनुसार अभी तक कोरोना के 2321 मरीज मिल चुके हैं। जयपुर में 61 नए मामले मंगलवार के अपडेट के अनुसार मिले। अब तक जोधपुर में 24, कोटा में 18 और अजमेर में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 14 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। बता दें कि राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Rajasthan 26 people in jaipur house found corona positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे