राजस्थान में 155 आरएएस अधिकारी के बाद 75 आईपीएस के तबादले, हनुमानगढ़, बीकानेर, सीकर, बाड़मेर, अलवर, प्रतापगढ़, धौलपुर सहित कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले, देखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 14, 2023 04:48 PM2023-02-14T16:48:02+5:302023-02-14T16:48:43+5:30

राजस्थानः हनुमानगढ़, बीकानेर, सीकर, बारां, बाड़मेर, सवाई माधोपुर, डूंगरपुर, अलवर, प्रतापगढ़, धौलपुर, राजसमंद सहित कई जिलों के जिला पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं। 

Rajasthan 155 RAS officers 75 IPS transferred SP changed Hanumangarh, Bikaner, Sikar, Barmer, Alwar, Pratapgarh, Dholpur see list | राजस्थान में 155 आरएएस अधिकारी के बाद 75 आईपीएस के तबादले, हनुमानगढ़, बीकानेर, सीकर, बाड़मेर, अलवर, प्रतापगढ़, धौलपुर सहित कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले, देखें

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 75 अधिकारियों के तबादले किए।

Highlightsआईपीएस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को महानिदेशक (नागरिक अधिकार एवं साइबर अपराध) पद पर नियुक्त किया गया है।डॉ प्रशाखा माथुर, सुष्मित विश्वास, संजीव कुमार नर्जरी तथा विशाल बंसल का भी नाम शामिल हैं। आईपीएस जंगा श्रीनिवास को पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पद पर तैनात किया गया है।

जयपुरः राजस्थान सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव करते हुए सोमवार रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 75 अधिकारियों के तबादले किए। इसके तहत आईपीएस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को महानिदेशक (नागरिक अधिकार एवं साइबर अपराध) पद पर नियुक्त किया गया है।

कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईपीएस जंगा श्रीनिवास को पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पद पर तैनात किया गया है। आईपीएस एम एन दिनेश को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध शाखा) का प्रभार दिया गया है। जिन आईपीएस का तबादला किया गया है।

उनमें डॉ प्रशाखा माथुर, सुष्मित विश्वास, संजीव कुमार नर्जरी तथा विशाल बंसल का भी नाम शामिल हैं। इन तबादलों के तहत हनुमानगढ़, बीकानेर, सीकर, बारां, बाड़मेर, सवाई माधोपुर, डूंगरपुर, अलवर, प्रतापगढ़, धौलपुर, राजसमंद सहित कई जिलों के जिला पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं। 

राजस्थान सरकार ने 155 आरएएस अधिकारियों के तबादले किये

राजस्थान सरकार ने शनिवार देर रात राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 155 अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की। कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार असलम शेर खान को जयपुर का अतिरिक्त संभागी आयुक्त बनाया गया है।

विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार आरएएस के 77 प्रशिक्षणाधीन अधिकारियों को सहायक कलेक्टर से हटाकर उपखंड अधिकारी के पद पर तैनात गया है। पाली की सहायक कलेक्टर (प्रशिक्षणाधीन) मनीषा चौधरी को सहायक कलेक्टर जयपुर (शहर), जयपुर की सहायक कलेक्टर (प्रशिक्षणाधीन) सृष्टि जैन को बारां की उपखंड अधिकारी एवं उप परियोजना अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।

वहीं, संजय कुमार माथुर को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड-जयपुर का सचिव, नरेश बुनकर को उदयपुर का जिला रसद अधिकारी, अशोक कुमार योगी को नगर विकास न्यास-अलवर का सचिव बनाया गया है। विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार टिब्बी (हनुमानगढ़) की उपखंड अधिकारी शिवा चौधरी को आगामी आदेश तक पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। भाषा कुंज जोहेब जोहेब

Web Title: Rajasthan 155 RAS officers 75 IPS transferred SP changed Hanumangarh, Bikaner, Sikar, Barmer, Alwar, Pratapgarh, Dholpur see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे