उत्तर प्रदेश में गरज और बौछारों के साथ बारिश

By भाषा | Updated: June 26, 2021 16:04 IST2021-06-26T16:04:53+5:302021-06-26T16:04:53+5:30

Rain with thunder and showers in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश में गरज और बौछारों के साथ बारिश

उत्तर प्रदेश में गरज और बौछारों के साथ बारिश

लखनऊ, 26 जून उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बौछारों के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरी और जिन क्षेत्रों में वर्षा की सूचना मिली उनमें कर्नलगंज (गोंडा), नगीना (बिजनौर), हैदरगढ़ (बाराबंकी), मिर्जापुर (मिर्जापुर), आजमगढ़, कैसरगंज (बहराइच), बलिया, बांसगांव (गोरखपुर), भिनगा (श्रावस्ती), कांठ (मुरादाबाद) और सलेमपुर (देवरिया) शामिल हैं।

इसके अनुसार, गोरखपुर और वाराणसी संभागों में दिन के तापमान में काफी गिरावट आई और राज्य के शेष संभागों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ।

मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस आगरा में और न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस गाजीपुर में दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश / गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है और रविवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rain with thunder and showers in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे