वीडियो: केरल में मॉनसून ने दी दस्तक! राजधानी तिरुवनंतपुरम के कुछ हिस्सों में हुई बारिश

By आजाद खान | Published: June 7, 2023 08:50 PM2023-06-07T20:50:26+5:302023-06-07T21:56:01+5:30

मॉनसून को लेकर आईएमडी ने कहा है कि आने वाले 48 घंटों में पूर्वोत्तर के राज्यों में, मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण अरब सागर, लक्षद्वीप, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र सहित दक्षिण-पश्चिम के कुछ हिस्सों में मॉनसून के प्रवेश करने की उम्मीद जताई जा रही है।

Rain lashes in parts of kerala capital city Thiruvananthapuram see video imd on monsoon | वीडियो: केरल में मॉनसून ने दी दस्तक! राजधानी तिरुवनंतपुरम के कुछ हिस्सों में हुई बारिश

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsकेरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के कुछ हिस्सों में आज बारिश हुई है। इससे पहले आईएमडी ने 48 घंटे में यहां पर मॉनसून के प्रवेश करने की बात कही थी। ऐसे में देश के अन्य हिस्सों में भी मॉनसून के आने की संभावना जताई जा रही है।

नई दिल्‍ली: मॉनसून (Monsoon) को लेकर इंतजार खत्म होने जा रहा है क्योंकि ताजा अपडेट के अनुसार केरल में हल्की बारिश शुरू हो गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में यह देखा गया है कि केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है। हालांकि इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह कहा था कि अगले 48 घंटे में मॉनसून केरल में दस्‍तक दे सकता है। 

विभाग ने कहा था कि राज्य में मॉनसून के प्रवेश होने की संभावना बन रही है और इसके लिए परिस्थितियां अनुकूल भी हो रही है। बता दें कि इससे पहले विभाग ने कहा था कि रविवार चार जून को मॉनसून केरल में दस्तक दे सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बारिश नहीं हुई थी। 

इससे पहले आईएमडी ने क्या कहा था

इस पर बोलते हुए विभाग ने इससे पहले एक विज्ञप्ति में बताया था कि दक्षिण अरब सागर के ऊपर पछुआ हवाओं का सिलसिला बना हुआ है और इसकी गति तेज हो रही है। विभाग ने यह भी कहा है कि दक्षिण-पूर्व अरब सागर, लक्षद्वीप और केरल के तटीय क्षेत्रों में बादलों का आना जाना लगा हुआ है। ऐसे में इन हालातों में यह संभावना जताई जाती है कि केरल में अगले 48 घंटों में मॉनसून के आने और बारिश होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं। 

यही नहीं विभाग ने यह भी कहा था कि आने वाले 48 घंटों में पूर्वोत्तर के राज्यों में, मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण अरब सागर, लक्षद्वीप, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र सहित दक्षिण-पश्चिम के कुछ हिस्सों में मॉनसून के प्रवेश करने की भारी उम्मीद जताई जा रही है। 

भारत में कब आता है मॉनसून

आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून एक जून को भारत में दस्तक देता है और इसकी शुरुआत सात दिन पहले या सात दिन बाद हो सकती है। ऐसे में इस अनुमान पर इसी साल मई के बीच में आईएमडी ने कहा था कि इस साल चार जून को मॉनसून भारत में प्रवेश करेगा। इस हालत में जब चार जून को मॉनसून की कोई खबर नहीं मिली तो फिर विभाग ने इसके आने में देरी का अनुमान लगाया था। 
 

Web Title: Rain lashes in parts of kerala capital city Thiruvananthapuram see video imd on monsoon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे