Nagpur Rain: नागपुर में बारिश का कहर, कई इलाके डूबे; बीमार महिला सहित 4 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 24, 2023 08:18 AM2023-09-24T08:18:16+5:302023-09-24T08:18:16+5:30

अधिकारी ने बताया, कमरे में जलस्तर बढ़ने के बाद पक्षाघात की शिकार संध्या धोरे डूब गईं। एक बचाव दल ने शव को बरामद किया।

Rain havoc in Nagpur Four people including a sick woman died, compensation of Rs 4 lakh to the family members | Nagpur Rain: नागपुर में बारिश का कहर, कई इलाके डूबे; बीमार महिला सहित 4 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

Nagpur Rain: नागपुर में बारिश का कहर, कई इलाके डूबे; बीमार महिला सहित 4 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

Highlightsनागपुर में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ की वजह से 53 वर्षीय महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। बीते कुछ घंटों से हुई भारी बारिश की वजह से नागपुर के ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ आ गई है।एक विद्यालय के 70 छात्रों सहित 400 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

नागपुर: नागपुर में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ की वजह से 53 वर्षीय महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार देर शाम को प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, बाढ़ का पानी सुरेंद्रगढ़ निवासी संध्या धोरे (53) और उनकी मां सयाबाई धोरे (72) के घर में घुस गया। इस दौरान, अन्य रिश्तेदार घर से निकलने में सफल रहे, लेकिन पक्षाघात की शिकार संध्या धोरे घर में ही छूट गईं, क्योंकि वह चलते-फिरने में असमर्थ थीं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘कमरे में जलस्तर बढ़ने के बाद संध्या धोरे डूब गईं। एक बचाव दल ने शनिवार सुबह उनका शव बरामद किया।’’ अधिकारी ने बताया कि गित्तिखादन में अकेले रहने वालीं 70 वर्षीय मीराबाई कप्पूस्वामी के कमरे में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को दो बजे बाढ़ का पानी घुस गया। उन्होंने बताया कि मीराबाई के शव को सुबह छह बजे रिश्तेदारों ने बाहर निकाला।

अधिकारी के अनुसार, शनिवार शाम को धंतोली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंचशील चौराहे के पास एक 'नाले' से अज्ञात शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि चौथे मामले में अयोध्या नगर के रहने वाले चाय विक्रेता संजय शंकर गाडेगांवकर (52) की शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात तीन बजे सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के परिसर के एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि संजय अस्पताल में अपने एक रिश्तेदार से मिलने आए थे। अजनी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। बीते कुछ घंटों से हुई भारी बारिश की वजह से नागपुर के ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ आ गई है, जिसके बाद एक विद्यालय के 70 छात्रों सहित 400 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

Web Title: Rain havoc in Nagpur Four people including a sick woman died, compensation of Rs 4 lakh to the family members

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे