गुजरात में अगले पांच दिन बारिश का पूर्वानुमान: मौसम विभाग

By भाषा | Updated: August 30, 2021 20:25 IST2021-08-30T20:25:39+5:302021-08-30T20:25:39+5:30

Rain forecast for the next five days in Gujarat: Meteorological Department | गुजरात में अगले पांच दिन बारिश का पूर्वानुमान: मौसम विभाग

गुजरात में अगले पांच दिन बारिश का पूर्वानुमान: मौसम विभाग

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि गुजरात में अगले पांच दिनों के दौरान ''सक्रिय रूप से बारिश'' होने की संभावना है। गुजरात में इस साल अब तक सामान्य से करीब 50 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। आईएमडी के अहमदाबाद केंद्र ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गुजरात के कई क्षेत्रों, सौराष्ट्र-कच्छ और केंद्र शासित दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव में चार सितंबर की सुबह तक ''हल्की से मध्यम बारिश'' होगी जबकि इसी अवधि में दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के कुछ इलाकों में ''भारी से बहुत भारी बारिश'' की संभावना है। विभाग ने कहा कि इस साल गुजरात में अब तक बारिश में 50 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है, राज्य में सामान्य वर्षा 576.5 मिलीमीटर के मुकाबले 288.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। विभाग ने कहा कि अहमदाबाद, अरवल्ली, बनासकांठा, गांधीनगर, कच्छ और सुरेंद्रनगर जिलों में इस साल अब तक सबसे कम बारिश दर्ज की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rain forecast for the next five days in Gujarat: Meteorological Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Meteorological Department