चमोली में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
By भाषा | Updated: June 18, 2021 18:40 IST2021-06-18T18:40:11+5:302021-06-18T18:40:11+5:30

चमोली में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
गोपेश्वर, 18 जून उत्तराखंड के चमोली जिले में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
बृहस्पतिवार शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण पहाडों से सड़कों पर मलबा आ गया है जिससे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग समेत गढ़वाल और कुमाऊं मंडल को जोड़ने वाला ग्वालदम—गैरसैंण राजमार्ग भी बंद हो गया है ।
चमोली जिला आपदा प्रबन्धन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पीपलकोटी से बदरीनाथ के बीच दो अलग-अलग स्थानों पर मलबा आने से अवरुद्ध है जबकि ग्वालदम मार्ग थराली और कर्णप्रयाग के बीच तथा गैरसैंण मार्ग सिमली और आदिबद्री के बीच बंद है।
मार्ग को खोलने के लिए मौके पर मलबा हटाने का कार्य जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।