रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत, ट्रेन में फिर मिलेंगे कंबल और बेडशीट, सुविधा तत्काल शुरू करने के आदेश

By विनीत कुमार | Published: March 10, 2022 06:19 PM2022-03-10T18:19:03+5:302022-03-10T18:27:30+5:30

रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए एक बार फिर ट्रेनों में कंबल, बेडशीट जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। जारी निर्देश में इन सुविधाओं को तत्काल शुरू करने की बात कही गई है।

Railways withdraws restriction on provision of linen, blankets and curtains inside trains | रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत, ट्रेन में फिर मिलेंगे कंबल और बेडशीट, सुविधा तत्काल शुरू करने के आदेश

ट्रेन में अब फिर मिलेंगे कंबल और बेडशीट (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने रेल के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। इसके तहत एक बार फिर ट्रेन के एसी कोच में यात्रियों को कंबल, बेडशीट, पर्दे और तकिया आदि की सुविधा दी जाएगी। रेलवे की ओर से गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया और तत्काल इसे शुरू करने को कहा गया है।

इससे पहले कोरोना महामारी के कारण इन सुविधाओं को बंद कर दिया गया था। ऐसे में यात्रियों को खुद अपने लिए कंबल, बेडशीट आदि ले जाना पड़ता था। बहरहाल, नया आदेश सभी रेलवे जोन के लिए जारी किया जा चुका है। इससे पहले हाल में खाने समेत कई दूसरी सुविधाएं दोबारा शुरू की जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि कोरोना के कम होते मामलों के बीच पिछले कई दिनों से रेलवे से कंबल और बेडशीट आदि मुहैया कराने की मांग यात्री रख रहे थे। इस संबंध में पिछले साल दिसंबर में रेलवे की ओर से जानकारी भी दी गई थी कि जल्द इसे शुरू किया जाएगा। हालांकि इस बीच ओमीक्रोन वेरिएंट की वजह से भारत ने कोरोना की तीसरी लहर को भी झेला।

कोरोना की शुरुआत के बाद रेल सेवा पूरे देश में कई दिनों पर बंद रही थी। इसके बाद रेलवे ने सबसे पहले स्पेशल ट्रेनों के नाम पर कम संख्या में इसे बहाल किया था। उसके बाद पिछले साल ट्रेनों में पेंट्री कार की सुविधा शुरू की गई।

इससे पहले लोगों को खाने की सुविधा देने के लिए सिर्फ रेडी टू इट खाना ही कुछ दिनों तक मुहैया कराया जाता था। एक ओर जहां यात्रियों के लिये चादर और भोजन सेवा को बहाल कर दिया गया है, वहीं रियायतों पर लगी रोक अब भी बरकरार है। 

Web Title: Railways withdraws restriction on provision of linen, blankets and curtains inside trains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे