मोबाइल ऐप पर यूटीएस के जरिए गैर आरक्षित टिकट बुकिंग बहाल करेगा रेलवे

By भाषा | Published: February 25, 2021 11:55 PM2021-02-25T23:55:38+5:302021-02-25T23:55:38+5:30

Railways to restore non-reserved ticket booking through UTS on mobile app | मोबाइल ऐप पर यूटीएस के जरिए गैर आरक्षित टिकट बुकिंग बहाल करेगा रेलवे

मोबाइल ऐप पर यूटीएस के जरिए गैर आरक्षित टिकट बुकिंग बहाल करेगा रेलवे

नयी दिल्ली, 25 फरवरी रेलवे ने बृहस्पतिवार को कहा कि बुकिंग काउंटरों पर भीड़ खत्म करने और एक दूसरे के बीच दूरी बनाने के नियम के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए वह मोबाइल ऐप पर अपने यूटीएस के जरिए गैर आरक्षित टिकट बुक कराने की सुविधा अब चालू करेगा।

यह सुविधा तब रोक दी गयी थी जब पिछले साल कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगाया गया था।

रेल मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, ‘‘भारतीय रेलवे में गैर आरक्षित ट्रेन सेवाएं चरणबद्ध तरीके से शुरू की जा रही हैं। गैर आरक्षित टिकटों की बुकिंग में यात्रियों को असुविधा से बचाने एवं टिकट खरीदते समय काउंटरों पर एक दूसरे के बीच दूरी बनाये रखने के नियम के अनुपालन के लिए यह तय किया गया है कि जोनल रेलवे के उपनगरीय खंडों पर उपलब्ध यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप सुविधा के अलावा गैर उपनगरीय खंडों पर भी यह सुविधा फिर से बहाल की जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railways to restore non-reserved ticket booking through UTS on mobile app

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे