यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब ट्रेन लेट होने की यात्रियों को मिलेगी SMS से सूचना, रेलवे ने इस बार किए ये खास इंतजाम

By रामदीप मिश्रा | Published: November 18, 2019 01:18 PM2019-11-18T13:18:39+5:302019-11-18T13:22:59+5:30

केंद्रीय मंत्री ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें रेलवे की ओर से बताया गया है कि रेलवे इस सर्दी में कोहरे से पार पाने के लिए कैसे लड़ाई लड़ेगा। उनसे पंच लाइन दी है 'भारतीय रेलवे है तैयार, अबकी बार-कोहरे पर वार'। 

Railways to alert passengers in case of train delay | यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब ट्रेन लेट होने की यात्रियों को मिलेगी SMS से सूचना, रेलवे ने इस बार किए ये खास इंतजाम

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब ट्रेन लेट होने की यात्रियों को मिलेगी SMS से सूचना, रेलवे ने इस बार किए ये खास इंतजाम

Highlightsसर्दियां आते ही कोहरे की वजह से रेलवे की हालत खराब होने लगती है और ट्रेनें घंटों लेट हो जाती हैं। रेलवे ने इस बार ट्रेनों की लेट-लतीफी खत्म करने के लिए कमर कस ली है। इस बार यात्रियों को ट्रेन लेट होने पर एसएमएस के जरिए जानकारी दी जाएगी। 

सर्दियां आते ही कोहरे की वजह से रेलवे की हालत खराब होने लगती है और ट्रेनें घंटों लेट हो जाती हैं। इस दौरान यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है और वह समय से अपने गंतव्य स्थल तक नहीं पहुंच पाते हैं। यही कारण है कि रेलवे ने इस बार ट्रेनों की लेट-लतीफी खत्म करने के लिए कमर कस ली है और इस बार यात्रियों को ट्रेन लेट होने पर एसएमएस के जरिए जानकारी दी जाएगी। 

इस बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,'सर्दियों के मौसम में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिये भारतीय रेल तैयार है। इसके लिये ट्रेन के लेट होने की स्थिति में यात्रियों के मोबाइल पर सूचना, रात को विशेष पेट्रोलिंग, व सिग्नल की जानकारी पॉयलट तक पहुंचाने के लिये फॉग सेफ्टी डिवाइस जैसी अनेकों व्यवस्थायें की गयी हैं।'

केंद्रीय मंत्री ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें रेलवे की ओर से बताया गया है कि रेलवे इस सर्दी में कोहरे से पार पाने के लिए कैसे लड़ाई लड़ेगा। उनसे पंच लाइन दी है 'भारतीय रेलवे है तैयार, अबकी बार-कोहरे पर वार'। 

वीडियो में रेलवे की ओर से कहा गया है कि कोहरे के कारण अगर आपकी ट्रेन एक निश्चित समय से ज्यादा लेट तो इसकी जानकारी आपको मोबाइल नबंर पर मिलेगी, जिससे सर्दी की रात आपको रेलवे प्लेटफॉर्म पर न करना पड़े। इतना ही नहीं, कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं और असुविधाओं से निपटने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है। साथ ही ट्रेनें समय से चलें इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

कहा गया है कि ट्रेन लेट होने की स्थिति में उसकी सही लोकेशन और स्टेशन पर पहुंचने का संभावित समय यात्री को मोबाइल पर भेजा जाएगा। सर्दी में रात 11 बजे से सुबह सात बजे के दौरान रेलवे ट्रेक की निगरानी के लिए खास पेट्रोलिंग की व्यवस्था, साथ ही सभी रेलवे सिग्नल्स पिलर्स को फिर से पेंट किया गया है। जिससे कोहरे में आसानी से नजर आएं और जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। 


रेलवे ने कहा है कि रेलवे सिग्नल्स की जानकारी पायलट तक ऑडियो वीडियो के जरिए पहुंचे इसके लिए ट्रेनों में खास फॉग सेफ्टी डिवाइस की व्यवस्था की गई है। यानि सर्दियों की रात में ट्रेन का सफर होगा ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक। 

Web Title: Railways to alert passengers in case of train delay

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे