राहतः रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट किया सस्ता, 50 की जगह अब देने होंगे सिर्फ 10 रुपए, जानिए विस्तार से

By अनिल शर्मा | Published: November 26, 2021 03:03 PM2021-11-26T15:03:10+5:302021-11-26T15:20:06+5:30

रेलवे द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सीएसएमटी, दादर, एलटीटी, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अब 10 रुपये कर दी गई।

railways reduce platform ticket price from rs 50 to rs 10h know in detail | राहतः रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट किया सस्ता, 50 की जगह अब देने होंगे सिर्फ 10 रुपए, जानिए विस्तार से

राहतः रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट किया सस्ता, 50 की जगह अब देने होंगे सिर्फ 10 रुपए, जानिए विस्तार से

Highlights महामारी के दौरान रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट में पांचगुना इजाफा किया था कोरोनाकाल में 10 रुपए के प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए में मिल रहे थे

 नई दिल्लीः स्पेशल ट्रेनों को खत्म कर सामान्य परिचालन शुरू करने के फैसले के बाद रेलवे ने अब आम लोगों को एक और राहत दी है। रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट को भी सस्ता कर दिया। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट में पांचगुना इजाफा किया था जिसके बाद 10 रुपए के प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए में मिल रहे थे। रेलवे ने अब फिर से प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 50 रुपए से 10 रुपए कर दिए हैं।

रेलवे द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सीएसएमटी, दादर, एलटीटी, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अब 10 रुपये कर दी गई। ये आदेश 25 नवंबर से लागू है।  मध्य रेलवे ने गुरुवार से मुंबई महानगर क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये से घटाकर 10 रुपये करने की घोषणा की। 

बता दें कि भारतीय रेलवे अब अपनी सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य कर रहा है। हाल ही में रेलवे ने उन सभी ट्रेनों में पके हुए भोजन को फिर से देने और उन सभी ट्रेनों को बहाल करने का फैसला किया है जो एक साल पहले कोविड -19 प्रतिबंधों के बीच रोक दी गई थीं। फिलहाल राजधानी, शताब्दी और अन्य ट्रेनों में भुगतान पर पैकेज्ड रेडी-टू-ईट खाना ही उपलब्ध है।

 

 

Web Title: railways reduce platform ticket price from rs 50 to rs 10h know in detail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे