रेलवे ने भारत गौरव योजना के तहत देश की पहली निजी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, पहले ट्रिप में 1100 यात्री हुए सवार, आज पहुंचेगी शिरडी

By अनिल शर्मा | Published: June 16, 2022 07:30 AM2022-06-16T07:30:28+5:302022-06-16T07:38:57+5:30

कोयंबटूर से शिरडी के लिए चलने वाली निजी ट्रेन को साउथ स्टार रेल द्वारा संचालित किया जाता है। कोयंबटूर स्थित यह कंपनी एक पंजीकृत सेवा प्रदाता कंपनी है जो  फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट का हिस्सा है।

Railways flagged off the country's first private train under Bharat Gaurav scheme 1100 passengers in the first trip | रेलवे ने भारत गौरव योजना के तहत देश की पहली निजी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, पहले ट्रिप में 1100 यात्री हुए सवार, आज पहुंचेगी शिरडी

रेलवे ने भारत गौरव योजना के तहत देश की पहली निजी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, पहले ट्रिप में 1100 यात्री हुए सवार, आज पहुंचेगी शिरडी

Highlights ट्रेन में एक फर्स्ट एसी कोच, तीन टू टीयर एसी कोच और आठ थ्री टियर कोच के साथ पांच स्लीपर क्लास कोच हैं सभी कोचों में चौबीसों घंटे सफाई कर्मचारी और सेवा पेशेवरों की पूरी टीम होगी पैकेज किराया में  वीआईपी दर्शन, बस व्यवस्था, वातानुकूलित आवास, टूर गाइड द्वारा सुविधा आदि शामिल हैं

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे के दक्षिणी रेलवे जोन ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से महाराष्ट्र के शिरडी तक निजी तौर पर संचालित 'भारत गौरव ट्रेनों' की पहली सेवा शुरू कर दी है। कोयंबटूर उत्तर से साईनगर शिरडी के लिए पहली राउंड ट्रिप सेवा  14 जून को शुरू की गई थी। 14 जून  2022 (मंगलवार) को 18:00 बजे चली ट्रेन आज 16 जून 2022 (गुरुवार) को 07:25 बजे तिरुपुर, इरोड, येलहंका, धर्मावरम, मंत्रालयम रोड और वाडी, सेलम में स्टॉपेज के साथ साईनगर शिरडी पहुंचेगी। 

रेल मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, लगभग 1100 यात्री मंगलवार को कोयंबटूर से शिरडी के लिए पहली राउंड ट्रिप सेवा में सवार हुए।  यह ट्रिप पांच दिनों का होगा जिसमें वापसी भी शामिल रहेगा। कोयंबटूर से शिरडी के लिए चलने वाली निजी ट्रेन को साउथ स्टार रेल द्वारा संचालित किया जाता है। कोयंबटूर स्थित यह कंपनी एक पंजीकृत सेवा प्रदाता कंपनी है जो  फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट का हिस्सा है।

 साउथ स्टार रेल (सेवा प्रदाता) ने 20 कोचों की संरचना वाले रेक के लिए दक्षिण रेलवे को सुरक्षा राशि के रूप में 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इसके अलावा, कंपनी ने वार्षिक अधिकार शुल्क के लिए 27.79 लाख रुपये और 76.77 लाख रुपये तिमाही निश्चित ढुलाई शुल्क का भुगतान किया है। मौजूदा राउंड ट्रिप के लिए 38.22 लाख रुपये भी जमा किए गए हैं। ये सभी शुल्क जीएसटी को छोड़कर हैं।

इस योजना के तहत ट्रेनों में एक फर्स्ट एसी कोच, तीन टू टीयर एसी कोच और आठ थ्री टियर कोच के साथ पांच स्लीपर क्लास कोच हैं। रेल मंत्रालय ने बयान में कहा, पंजीकृत सेवा प्रदाता ने कोचों के अंदरूनी हिस्सों को नवीनीकृत किया है और यात्रियों को एक अच्छा अनुभव प्रदान करने के लिए सभी कोचों में चौबीसों घंटे सफाई कर्मचारी और सेवा पेशेवरों की पूरी टीम होगी। यही नहीं नियमित संचार, भक्ति गीत और मंत्रों के वादन के लिए सभी कोचों में सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली प्रदान की गई है।  पंजीकृत सेवा प्रदाता एक पैकेज किराया भी प्रदान करती है जिसमें  वीआईपी दर्शन, बस व्यवस्था, वातानुकूलित आवास, टूर गाइड द्वारा सुविधा आदि शामिल हैं।

Web Title: Railways flagged off the country's first private train under Bharat Gaurav scheme 1100 passengers in the first trip

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे