Railway Recruitment: 10वीं पास के लिए रेलवे ने निकाली बम्पर वैकेंसी, 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती

By वैशाली कुमारी | Published: August 15, 2021 12:05 PM2021-08-15T12:05:00+5:302021-08-15T12:05:00+5:30

Railway Recruitment 2021: वैकेंसी में अपलाई करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है।

Railway Recruitment 2021 apply for 10th pass for more than 1 thousand posts | Railway Recruitment: 10वीं पास के लिए रेलवे ने निकाली बम्पर वैकेंसी, 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती

भारतीय रेलवे में वैकेंसी (फाइल फोटो)

Highlightsकुछ पदों जैसे वेल्डर, वायरमैन और कापेंटर ट्रेड के लिए 8वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैंभारतीय रेलवे ने 10वीं पास के लिए 1 हजार से ज्यादा पदों  के लिए वैकेंसी निकाली है

भारतीय रेलवे ने 10वीं पास के लिए 1 हजार से ज्यादा पदों  के लिए वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी में अपलाई करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है। कुछ पदों जैसे वेल्डर, वायरमैन और कापेंटर ट्रेड के लिए 8वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं।  

 किन पदों पर होंगी ये भर्ती : 

भारतीय रेलवे में फिटर, वेल्डर, वाइंडर, मशीनिस्ट, कार्पेटर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, मिकैनिक और वायरमैन के ट्रेड्स पर अप्रैटिसशिप का मौका है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrepryj.org पर विजिट करे।

 कहाँ होगी पोस्टिंग : 

रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार कुल 1664 रिक्तियों पर भर्ती के लिए 01 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों की भर्ती प्रयागराज, झांसी और आगरा डिवीजन में की जाएगी  आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में पा सकते हैं।

जान लें आवेदन की अंतिम तारीख : 

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 02 अगस्त से शुरू हो चुकी है. रेलवे में अपेंटिसशिप करने के 9 इच्छुक उम्मीदवार 01 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

 कितना होगा वेतनमान : 

लेवल 1 के पदों पर सीधी भर्ती में उम्मीदवारों को 20 प्रतिशत रिक्तियों में वरीयता भी दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 18,000/- से 56,900/- रुपये के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा।

 कितना है आवेदन शुल्क : 

अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपये है जबकि, आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

Web Title: Railway Recruitment 2021 apply for 10th pass for more than 1 thousand posts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे