रेलवे पुलिस को फोन पर मिली बम विस्फोट के खतरे की जानकारी, मुंबई में सुरक्षा बढ़ाई गई

By भाषा | Updated: November 14, 2021 00:15 IST2021-11-14T00:15:24+5:302021-11-14T00:15:24+5:30

Railway Police got information about the threat of bomb blast over phone, security beefed up in Mumbai | रेलवे पुलिस को फोन पर मिली बम विस्फोट के खतरे की जानकारी, मुंबई में सुरक्षा बढ़ाई गई

रेलवे पुलिस को फोन पर मिली बम विस्फोट के खतरे की जानकारी, मुंबई में सुरक्षा बढ़ाई गई

मुंबई (महाराष्ट्र), 13 नवंबर बांद्रा रेलवे पुलिस थाने को एक टेलीफोन कॉल के माध्मय से संभावित बम विस्फोट के खतरे की जानकारी मिलने के बाद मुंबई में शनिवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

रेलवे पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने ट्वीट कर बताया कि फोन करने वाला व्यक्ति दुबई में अपनी मां के साथ रहता है और मानसिक रूप से अस्वस्थ है।

उन्होंने बताया कि सभी एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है और घबराने या चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

खालिद ने बताया कि इसी व्यक्ति ने पिछले सप्ताह गुजरात के गांधीधाम में एक अधिकारी को इसी प्रकार की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति के रिश्तेदार ने पुष्टि की है कि उसे फोन करके इस प्रकार की जानकारी देने की आदत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railway Police got information about the threat of bomb blast over phone, security beefed up in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे