50 रुपए में मिले रहा है रेलवे का प्लेटफॉर्म टिकट? जानिए कांग्रेस के इस दावे में कितनी सच्चाई है

By आजाद खान | Published: October 28, 2022 12:16 PM2022-10-28T12:16:10+5:302022-10-28T12:49:05+5:30

पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने कांग्रेस के इस दावे को फर्जी करार दिया है। इस बात की घोषणा पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की है।

railway platform ticket available for 50 rupees Know how much truth this claim Congress bjp | 50 रुपए में मिले रहा है रेलवे का प्लेटफॉर्म टिकट? जानिए कांग्रेस के इस दावे में कितनी सच्चाई है

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlights कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर एक दावा किया है। दावे के अनुसार, भारतीय रेल ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया है। ऐसे में इस दावे पर पीआईबी फैक्ट चेक ने अपनी पड़ताल की है और इसका खुलासा किया है।

Viral News: सोशल मीडिया पर एक खबर खूब वायरल हो रही है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेल ने प्लेटफॉर्म टिकट के कीमत बढ़ा दिए है। इससे जुड़ी एक तस्वीर कांग्रेस द्वारा शेयर की गई है जिसमें यह दावा किया गया है कि प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को बढ़ाकर 50 रुपए कर दिए गए है। 

ऐसे में कांग्रेस द्वारा किए गए इस दावे में कितनी सच्चाई है, इसे लेकर पीआईबी फैक्ट चेक की टीम में पड़ताल की है। आइए जानते है पीआईबी फैक्ट चेक ने इस बारे में क्या कहा है। 

कांग्रेस द्वारा क्या किया गया है दावा

दरअसल, कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक फोटो को शेयर किया है जिसमें प्लेटफॉर्म टिकट के बारे में बोला गया है। पोस्ट में दावा किया गया है कि कांग्रेस के समय में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत तीन रुपए थी जो भाजपा के शासन में काफी बढ़ गया है। 

वायरल पोस्ट में यह कहा गया है कि जिस प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत तीन रुपए थी उसे आप रेलवे ने बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया है। आपको बता दें कि कांग्रेस के इस ट्वीट को बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिसे लेकर पीएम मोदी को भी ट्रोल किया जा रहा है। 

दावे पर पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने किया खुलासा

कांग्रेस के इस दावे को लेकर पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने अपनी पड़ताल की है। इस पड़ताल में यह खुलासा हुआ है कि यह एक फर्जी दावा है। इस पर आगे खुलासा करते हुए पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने आगे कहा कि प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अभी भी 10 रुपए है। 

टीम ने अपने खुलासे में यह भी बोला कि कुछ विशेष परिस्थितियों में भीड़ व दुर्घटना की आशंका को देखते हुए इसकी कीमत बढ़ाई जा सकती है। ऐसे में यह DRMs द्वारा अल्पकालिक तौर पर किया जाएगा। 

Web Title: railway platform ticket available for 50 rupees Know how much truth this claim Congress bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे