Coronavirus Lockdown: कोरोना लॉकडाउन में नहीं रोकी गई थी 14 अप्रैल के बाद की टिकट बुकिंग, मीडिया रिपोर्ट्स पर रेल मंत्रालय ने दिया स्पष्टीकरण

By प्रिया कुमारी | Published: April 2, 2020 01:06 PM2020-04-02T13:06:45+5:302020-04-02T13:09:18+5:30

रेलवे ने ट्वीट कर ये साफ किया है कि लॉकडाउन के बाद के लिए आरक्षण को कभी रोका ही नहीं गया था और न ही इस संबंध में कई घोषणा हुई थी।

Railway ministry clear during lockdown tickets Booking was not stopped after April 14 | Coronavirus Lockdown: कोरोना लॉकडाउन में नहीं रोकी गई थी 14 अप्रैल के बाद की टिकट बुकिंग, मीडिया रिपोर्ट्स पर रेल मंत्रालय ने दिया स्पष्टीकरण

लॉकडाउन के दौरान नहीं रोकी गई थी14 अप्रैल के बाद की टिकटों की बुकिंग (Photo-social media)

Highlightsरेलवे मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी किया है, मीडिया की खबरों पर दी सफाई14 अप्रैल के बाद की यात्रा के लिए आरक्षण को कभी रोका ही नहीं गया था: रेलवे

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। इसके बाद हाल में ये खबर आई थी कि रेलवे ने लॉकडाउन के बाद के लिए आरक्षण शुरू कर दिया है। रेलवे मंत्रालय ने हालांकि स्पष्टीकरण देते हुए ये साफ कर दिया है कि 14 अप्रैल के बाद की यात्रा के लिए आरक्षण को कभी रोका ही नहीं गया था और ना ही इसकी कोई घोषणा हुई थी। 

रेलवे ने एक ट्वीट में कहा है कि टिकटों के अग्रिम आरक्षण की समय सीमा 120 दिनों की है, इसलिए 15 अप्रैल के टिकटों की खिड़की लॉकडाउन अवधि शुरू होने से पहले खुली थी। लॉकडाउन अवधि के दौरान यात्रा के लिए टिकट वाले लोगों के लिए, रिफंड पहले ही शुरू कर दिया गया है। रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट पर 15 अप्रैल से यात्रा करने के लिए टिकट उपलब्ध है। लेकिन अभी स्टेशनों पर बुकिंग नहीं होगी। 

लॉकडाउन को लेकर लोग ये अनुमान लगा रहे थे कि इसकी सीमा बढ़ सकती है। सरकार ने ये हालांकि साफ कर दिया था कि अभी इसके बारे में ऐसा कोई विचार नहीं किया जा रहा है।

Web Title: Railway ministry clear during lockdown tickets Booking was not stopped after April 14

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे