महाकाल के दर्शन कर रेलमंत्री ने यात्रियों को दिया तोहफा, महाशिवरात्रि से काशी विश्वनाथ से उज्जैन के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 13, 2020 05:55 AM2020-01-13T05:55:31+5:302020-01-13T05:55:31+5:30

Railway Minister Piyush Goel announces special train to run from Kashi Vishwanath to Ujjain from Mahashivaratri | महाकाल के दर्शन कर रेलमंत्री ने यात्रियों को दिया तोहफा, महाशिवरात्रि से काशी विश्वनाथ से उज्जैन के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

महाकाल का अभिषेक करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल। (फोटो- संवाददाता)

Highlightsभारत सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल सपत्निक श्रीमती सीमा गोयल के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रातः 4 से 6 बजे तक होने वाली रविवार की भस्मार्ती में शामिल हुए।इस दौरान उन्होंने पंडित, पुजारियों, पुरोहितों के निवेदन को स्वीकार करते हुए महाशिवरात्रि से उज्जैन से काशी विश्वनाथ विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की। उन्होंने इसके लिए डीआरएम को निर्देशित भी किया।

भारत सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल सपत्निक श्रीमती सीमा गोयल के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रातः 4 से 6 बजे तक होने वाली रविवार की भस्मार्ती में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पंडित, पुजारियों, पुरोहितों के निवेदन को स्वीकार करते हुए महाशिवरात्रि से उज्जैन से काशी विश्वनाथ विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की। उन्होंने इसके लिए डीआरएम को निर्देशित भी किया।

रविवार तड़के भस्मार्ती के पूर्व श्री गोयल ने सपत्निक भगवान को हरिओम का जल अर्पण किया। उसके बाद नंदी गृह में बैठकर उन्होंने भस्मार्ती के दर्शन किए। बाद में श्री गोयल ने मंदिर गर्भगृह में श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन- अभिषेक किया। पूजन अभिषेक मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य व पुजारी आशीष शर्मा ने सम्पन्न करवाया। इस दौरान उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया आदि उपस्थित थे।

वाराणसी - महाकाल एक्सप्रेस चलाने की घोषणा

मंत्री पीयूष गोयल ने भगवान को हरिओम का जल अर्पित किया। भास्मार्ती देखी, भास्मार्ती के बाद बाबा का अभिषेक कर पूजन अर्चन किया। लगभग 2 घण्टे से अधिक समय वे मन्दिर में रहे। पूरे समय बाबा की भक्ति में लीन दिखाई दिए रेल मंत्री ने पण्डे पुजारियों के आग्रह पर वाराणसी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की। 

इस दौरान पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल डीआरएम को निर्देशित करते हुए उन्होंने 21 फरवरी महाशिवरात्रि से ट्रेन चलाने को कहा। संभवतः यह ट्रेन इंदौर से वाराणसी के लिए चलेगी जोकि उज्जैन होते हुए जाएगी। यह ट्रेन देश में चलने वाली 150 निजी ट्रेनों में शामिल होगी।

Web Title: Railway Minister Piyush Goel announces special train to run from Kashi Vishwanath to Ujjain from Mahashivaratri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे