बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्तः केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का किया दौरा

By मनाली रस्तोगी | Published: January 14, 2022 10:30 AM2022-01-14T10:30:40+5:302022-01-14T10:32:58+5:30

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटना स्थल का दौरा किया।

Railway Minister Ashwini Vaishnaw reaches the train accident site near Domohani Jalpaiguri | बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्तः केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का किया दौरा

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्तः केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का किया दौरा

Highlightsकेंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटना स्थल का दौरा किया।वैष्णव के अलावा केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री जॉन बारला ने जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटना स्थल का दौरा किया।

कोलकाता/गुवाहाटीः  पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में दोमोहानी के निकट बृहस्पतिवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गये और कुछ डिब्बे पलट गए, जिसके चलते कम से कम 9 यात्रियों की मौत हो गई तथा 45 से अधिक लोग घायल हो गए। शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटना स्थल का दौरा किया।

इस दौरान अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'ये बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जांच शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं।' बता दें कि वैष्णव के अलावा केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री जॉन बारला ने जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटना स्थल का दौरा किया। जॉन बारला ने बताया, 'लोगों को रेस्क्यू करके विभिन्न अस्पतालों में पहुंचा दिया गया है। 9 लोगों की मौत हुई है और 36 लोग घायल हैं।'

बता दें कि नई दिल्ली में रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त दुर्घटना के कारणों की जांच करेंगे। गुवाहाटी में एनएफआर के एक बयान में कहा गया है कि बचाव अभियान पूरा हो गया है। दुर्घटना के समय ट्रेन में 1,053 यात्री सवार थे। कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ ऑनलाइन बैठक के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्घटना के बारे में जानकारी दी। बनर्जी ने प्रधानमंत्री को राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में बताया। बनर्जी ने इस संबंध में जलपाइगुड़ी जिलाधिकारी से भी बात की।

 

Web Title: Railway Minister Ashwini Vaishnaw reaches the train accident site near Domohani Jalpaiguri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे