रेल भवन का एक और कर्मचारी पाया गया कोविड-19 से संक्रमित, दो हफ्ते के भीतर आया 5वां केस, दो दिनों के लिए बंद रहेगा कार्यालय

By सुमित राय | Published: May 25, 2020 07:18 PM2020-05-25T19:18:10+5:302020-05-25T19:27:31+5:30

दिल्ली स्थित रेल भवन में दो सप्ताह के भीतर कोरोना वायरस का पांचवां केस सामने आया है, जिसके बाद कार्यालय को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

Rail Bhawan staff tests Covid-19 positive, fifth case in less than 2 weeks | रेल भवन का एक और कर्मचारी पाया गया कोविड-19 से संक्रमित, दो हफ्ते के भीतर आया 5वां केस, दो दिनों के लिए बंद रहेगा कार्यालय

रेल भवन में अब तक कोरोना वायरस के 5 नए मामले आ चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsरेल भवन का एक कर्मचारी सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। रेल भवन में उसके संपर्क में आए नौ लोगों को होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।

कोरोना वायरस का कहर देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक एक लाख 38 हजार लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। दिल्ली में रेल भवन के एक कर्मचारी का सोमवार को कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया।

रेलवे मुख्यालय की इस इमारत में दो सप्ताह से कम समय में कोविड-19 का यह पांचवां मामला सामने आया है। 19 मई तक कार्यालय आया फोर्थ ग्रेड कर्मचारी सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिसके बाद रेल भवन में उसके संपर्क में आए नौ लोगों को होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।

देशभर में 1 लाख 38 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित

देशभर में कोरोना वायरस से अब तक 138845 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 4021 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। हालांकि देशभर में 57720 लोग ठीक भी हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और देश में कोरोना के 77103 एक्टिव केस मौजूद हैं।

इस तरह रेल मंत्री तक भी पहुंच सकता है कोरोना संक्रमण

एक अधिकारी ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का काम फाइलों को एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी के पास ले जाने का होता है और इस तरह वह पूरे दिन अनेक लोगों के संपर्क में आता है। ये फाइल रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और यहां तक कि रेल मंत्री के पास भी जा सकती हैं। इस तरह संक्रमण फैलता है।

उन्होंने कहा कि यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब रेलवे की एक वरिष्ठ अधिकारी रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मिली थीं और यह रेलवे मुख्यालय में एक सप्ताह से कम समय में चौथा मामला था। संबंधित वरिष्ठ अधिकारी पिछली बार 20 मई को काम पर आई थीं। उनके साथ करीब से काम करनेवाले कम से कम 14 अधिकारियों को घर में पृथक-वास में भेज दिया गया है।

सचिव स्तर के अधिकारी को किया गया है होम क्वारंटाइन

अधिकारियों ने बताया कि नए मामले से पहले 22 मई को रेल भवन में एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित मिली थीं। यह अधिकारी रेलवे रक्षा बल (आरपीएफ) सेवा के कैडर पुनर्गठन पर काम कर रही थीं। वह पिछली बार 13 मई को काम पर आई थीं और उसी दिन एक कनिष्ठ आरपीएफ अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उन्होंने कहा कि इस रेलवे अधिकारी का निवास दिल्ली स्थित कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज अपार्टमेंट में है जहां रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी रहते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि उनके साथ करीब से काम करनेवाले संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी को 14 दिन के लिए गृह-पृथक-वास में भेजा गया है, जबकि कुछ कनिष्ठ अधिकारियों से खुद को पृथक करने और चार जून को कार्यालय आने को कहा गया है।

13 मई को रेल भवन में आया था पहला मामला

सूत्रों ने बताया कि अधिकारी मधुमेह से पीड़ित थीं और उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी सभी सावधानियां बरती थीं। हालांकि, उन्हें हल्का बुखार है और घर में निगरानी में हैं।

रेल भवन में चौथी मंजिल स्थित आरपीएफ कार्यालय के कनिष्ठ अधिकारी इमारत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले पहले व्यक्ति हैं। उनकी जांच रिपोर्ट 13 मई को आई थी। इसके बाद एक और मामला सामने आया जिसमें इमारत के आसपास से बंदरों को भगाने वाला लंगूर संचालक 14 मई को संक्रमित पाया गया। इन मामलों के मद्देनजर रेलवे ने 14 और 15 मई को संक्रमणमुक्ति अभियान के लिए इमारत को बंद कर दिया था।
(भाषा से इनपुट के साथ)

Web Title: Rail Bhawan staff tests Covid-19 positive, fifth case in less than 2 weeks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे