जम्मू-कश्मीर: आतंकी फंडिंग के खिलाफ एनआईए द्वारा कई जगहों पर मारे गए है छापे, निशाने पर है प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के प्रमुख और सदस्य
By आजाद खान | Published: March 14, 2023 09:32 AM2023-03-14T09:32:12+5:302023-03-14T09:55:46+5:30
इस छापेमारी को लेकर सूत्रों का यह दावा है कि जम्मू कश्मीर के जमात-ए-इस्लामी (JeI) से जुड़े अधिकांश लोगों के घरों और ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो
जम्मू: राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनआईए की टीम ने श्रीनगर, शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और कुलगाम सहित कश्मीर के कई और इलाकों में छापेमारी की है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह छापे आतंकी गतिविधियों से संबंधित मामले में हो रही है। वहीं सूत्रों के हवाले से यह खबर आई है कि रेड के दौरान जमात-ए-इस्लामी (JeI) से जुड़े लोगों के घर पर छापे हुए है और उनसे पूछताछ और वहां सर्च किया जा रहा है।
आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मामलों की जांच के तहत हुई है यह छापेमारी
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मामलों में मंगलवार को कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। खबर जारी करने तक दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा और शोपियां जिलों में छापेमारी जारी थी।
अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर): प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के प्रमुखों और सदस्यों की आतंकी गतिविधियों से संबंधित मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। pic.twitter.com/wXqvGYPwKl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2023
अधिकारियों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने मंगलवार तड़के कई स्थानों पर रिहायशी मकानों में छापेमारी की है। उनके साथ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी यह छापेमारी आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मामलों की जांच के तहत कर रही है।
महिला अलगाववादी आसिया अंद्राबी के घर की भी हुई है तलाशी
मामले में जानकारी देते हुए सूत्रों ने यह भी कहा है कि एनआईए की टीम ने शोपियां जिले के वाची एरिया में छापेमारी की है। इसके साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की पुलवामा जिले के नेहमा, लिट्टर और कुलगाम जिले के फ्रेसल इलाके में भी रेड चल रहा है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि अनंतनाग के अचवल जिले में पहुंची टीम अब यहां पर भी रेड करेगी।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार तड़के महिला अलगाववादी आसिया अंद्राबी के घर में भी तलाशी की गई है। ये वहीं आसिया अंद्राबी है जो इस समय जेल में है। ऐसे में सोमवार को भी एनआईए ने श्रीनगर में तलाशी अभियान चलाया था। ये अभियान आईएसआईएस केरल मॉड्यूल मामले में चली थी।
भाषा इनपुट के साथ