जम्मू-कश्मीर: आतंकी फंडिंग के खिलाफ एनआईए द्वारा कई जगहों पर मारे गए है छापे, निशाने पर है प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के प्रमुख और सदस्य

By आजाद खान | Published: March 14, 2023 09:32 AM2023-03-14T09:32:12+5:302023-03-14T09:55:46+5:30

इस छापेमारी को लेकर सूत्रों का यह दावा है कि जम्मू कश्मीर के जमात-ए-इस्लामी (JeI) से जुड़े अधिकांश लोगों के घरों और ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

Raids have been conducted by NIA at many places against terrorist funding Jammu and Kashmir targets heads and members banned terrorist org | जम्मू-कश्मीर: आतंकी फंडिंग के खिलाफ एनआईए द्वारा कई जगहों पर मारे गए है छापे, निशाने पर है प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के प्रमुख और सदस्य

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Next
Highlightsराष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए द्वारा आज जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों में छापेमारी हुई है। सूत्रों के अनुसार, ये छापेमारी श्रीनगर, शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और कुलगाम सहित कई और गगहों पर हुई है। ऐसे में सूत्रों का कहना है कि ये छापे आतंकी गतिविधियों से संबंधित मामले में हुए है।

जम्मू: राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनआईए की टीम ने श्रीनगर, शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और कुलगाम सहित कश्मीर के कई और इलाकों में छापेमारी की है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह छापे आतंकी गतिविधियों से संबंधित मामले में हो रही है। वहीं सूत्रों के हवाले से यह खबर आई है कि रेड के दौरान जमात-ए-इस्लामी (JeI) से जुड़े लोगों के घर पर छापे हुए है और उनसे पूछताछ और वहां सर्च किया जा रहा है। 

आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मामलों की जांच के तहत हुई है यह छापेमारी

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मामलों में मंगलवार को कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। खबर जारी करने तक दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा और शोपियां जिलों में छापेमारी जारी थी। 

अधिकारियों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने मंगलवार तड़के कई स्थानों पर रिहायशी मकानों में छापेमारी की है। उनके साथ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी यह छापेमारी आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मामलों की जांच के तहत कर रही है। 

महिला अलगाववादी आसिया अंद्राबी के घर की भी हुई है तलाशी

मामले में जानकारी देते हुए सूत्रों ने यह भी कहा है कि एनआईए की टीम ने शोपियां जिले के वाची एरिया में छापेमारी की है। इसके साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की पुलवामा जिले के नेहमा, लिट्टर और कुलगाम जिले के फ्रेसल इलाके में भी रेड चल रहा है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि अनंतनाग के अचवल जिले में पहुंची टीम अब यहां पर भी रेड करेगी। 

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार तड़के महिला अलगाववादी आसिया अंद्राबी के घर में भी तलाशी की गई है। ये वहीं आसिया अंद्राबी है जो इस समय जेल में है। ऐसे में सोमवार को भी एनआईए ने श्रीनगर में तलाशी अभियान चलाया था। ये अभियान आईएसआईएस केरल मॉड्यूल मामले में चली थी। 
 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Raids have been conducted by NIA at many places against terrorist funding Jammu and Kashmir targets heads and members banned terrorist org

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे