महाराष्ट्र के विरार में डांस बार के रूप में चलाए जा रहे रिजॉर्ट में छापेमारी, 31 गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 6, 2021 18:02 IST2021-08-06T18:02:05+5:302021-08-06T18:02:05+5:30

Raids at a resort being run as dance bar in Maharashtra's Virar, 31 arrested | महाराष्ट्र के विरार में डांस बार के रूप में चलाए जा रहे रिजॉर्ट में छापेमारी, 31 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के विरार में डांस बार के रूप में चलाए जा रहे रिजॉर्ट में छापेमारी, 31 गिरफ्तार

पालघर, छह अगस्त महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार इलाके में एक रिजॉर्ट में छापेमारी के बाद बार डांसरों और कर्मचारियों समेत कुल 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विरार थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश माने ने बताया कि सूचना मिलने पर विरार-व्रजेश्वरी रोड पर स्थित रिजॉर्ट में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को छापेमारी की गई। सूचना मिली थी कि इस रिजॉर्ट को डांस बार के रूप में चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके पास कई आवश्यक दस्तावेज नहीं थे। हमने मुंबई के अंधेरी से लाए गए 16 बार डांसरों सहित 31 लोगों को गिरफ्तार किया है। हमने 2.30 लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं। आईपीसी, निषेध अधिनियम के प्रावधानों के साथ-साथ कोविड​​-19 मानदंडों के भी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raids at a resort being run as dance bar in Maharashtra's Virar, 31 arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे