राहुल सोमवार से जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर होंगे
By भाषा | Updated: August 6, 2021 21:13 IST2021-08-06T21:13:38+5:302021-08-06T21:13:38+5:30

राहुल सोमवार से जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर होंगे
नयी दिल्ली, छह अगस्त कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से दो दिनों के जम्मू-कश्मीर दौरे पर होंगे जिस दौरान वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
राहुल गांधी नौ अगस्त को श्रीनगर पहुंच सकते हैं और जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के पुत्र की शादी में भी शामिल हो सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि वह इस केंद्र शासित प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।