जम्मू में बोले राहुल- 'जीएसटी जबरन वसूली का हथियार है', राज्य के दर्जे को लेकर मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 25, 2024 09:41 PM2024-09-25T21:41:18+5:302024-09-25T21:42:55+5:30

Rahul Gandhi in Jammu: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बाहरी लोगों को लाभ पहुंचाने और स्थानीय लोगों की समृद्धि को बर्बाद करने के लिए छीना है।

Rahul said in Jammu GST is a weapon of extortion made serious allegations against Modi government regarding J&K’s statehood | जम्मू में बोले राहुल- 'जीएसटी जबरन वसूली का हथियार है', राज्य के दर्जे को लेकर मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू में एक चुनावी सभा को संबोधित किया

Highlightsजम्मू में बोले राहुल- 'जीएसटी जबरन वसूली का हथियार है'कहा- पूरी सरकार उनके (अडानी और अंबानी) कल्याण के लिए काम कर रहीकहा- गठबंधन 'इंडिया' अपने लोगों को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगा

Rahul Gandhi in Jammu: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बाहरी लोगों को लाभ पहुंचाने और स्थानीय लोगों की समृद्धि को बर्बाद करने के लिए छीना है। 

कांग्रेस नेता ने जम्मू में कहा, "आपका राज्य का दर्जा छीनने के पीछे एक कारण है… क्योंकि वे चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर पर स्थानीय लोगों के बजाय बाहरी लोगों का शासन हो। यहां सभी काम उपराज्यपाल के माध्यम से होते हैं और जम्मू-कश्मीर के लोगों की समृद्धि बर्बाद हो जाती है।"

जम्मू-कश्मीर की प्रगति को राज्य के दर्जे से जोड़ते हुए गांधी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' अपने लोगों को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगा। उन्होंने कहा कि हम लोकसभा, राज्यसभा का इस्तेमाल करेंगे और जरूरत पड़ने पर सड़कों पर भी उतरेंगे।

उन्होंने कहा कि किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदलना स्वतंत्र भारत में पहले कभी नहीं हुआ था। कांग्रेस नेता ने वस्तु एवं सेवा कर व्यवस्था को लेकर एनडीए सरकार की आलोचना की। 
राहुल गांधी ने जीएसटी को जबरन वसूली का हथियार बताया। राहुल ने कहा कि इसका उद्देश्य छोटे और मध्यम व्यवसायों को बंद करना और अडानी और अंबानी जैसे अरबपतियों के लिए रास्ता बनाना है।

उन्होंने कहा, "पूरी सरकार उनके (अडानी और अंबानी) कल्याण के लिए काम कर रही थी। इसने जम्मू-कश्मीर में छोटे और मध्यम व्यवसायों की रीढ़ तोड़ दी ।  के सभी संसाधनों को उनके पास जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।" उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग तब तक प्रगति नहीं कर सकते और न ही उन्हें नौकरी मिल सकती है, जब तक कि उन्हें अपने पैरों पर खड़ा नहीं किया जाता।

बेरोजगारी पर राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं को तभी नौकरी मिलेगी, जब छोटे और मध्यम व्यवसायों को पनपने दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे पर राहुल गांधी का भाषण गृह मंत्री अमित शाह के बयान के दो सप्ताह बाद आया है कि केवल भारत सरकार और (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी ही राज्य का दर्जा बहाल कर सकते हैं। 

Web Title: Rahul said in Jammu GST is a weapon of extortion made serious allegations against Modi government regarding J&K’s statehood

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे