Rahul Gandhi’s Bihar Visit: पटना सिटी सेंटर मॉल में फिल्म ‘फुले’ देखने पहुंचे राहुल गांधी?, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाहर काटा बवाल, लगाया नीतीश सरकार मुर्दाबाद के नारा

By एस पी सिन्हा | Updated: May 15, 2025 17:01 IST2025-05-15T17:00:07+5:302025-05-15T17:01:23+5:30

Rahul Gandhi’s Bihar Visit: राहुल गांधी एक ओर जहां सिनेमा देख रहे थे तो दूसरी ओर इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने थियेटर के बाहर जमकर बवाल किया।

Rahul Gandhi’s Bihar Visit Student Dialogue ‘Phule’ Gandhi watch Patna City Centre Mall Congress workers created ruckus outside raised slogans Nitish government | Rahul Gandhi’s Bihar Visit: पटना सिटी सेंटर मॉल में फिल्म ‘फुले’ देखने पहुंचे राहुल गांधी?, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाहर काटा बवाल, लगाया नीतीश सरकार मुर्दाबाद के नारा

file photo

Highlightsराहुल गांधी के साथ थियेटर में जाने नहीं दिया गया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस और सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। आईनॉक्स में 2.20 से 5.20 बजे तक के शो के लिए 400 टिकट बुक किए गए थे।

Rahul Gandhi’s Bihar Visit: बिहार की राजधानी पटना के सिटी सेंटर स्थित आईनॉक्स थियेटर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चर्चित फिल्म ‘फुले’ देखा। दरअसल, पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वह सिटी सेंटर मॉल के लिए रवाना हुए। जहां सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने सिनेमा देखा। राहुल गांधी के साथ करीब 400 लोगों ने फिल्म देखा। बता दें कि यह फिल्म समाज सुधारक ज्योतिबा फुले पर बनाई गई है। राहुल गांधी एक ओर जहां सिनेमा देख रहे थे तो दूसरी ओर इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने थियेटर के बाहर जमकर बवाल किया।

बताया जाता है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पास होने के बावजूद राहुल गांधी के साथ थियेटर में जाने नहीं दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस और सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। आईनॉक्स में 2.20 से 5.20 बजे तक के शो के लिए 400 टिकट बुक किए गए थे। वहीं, फिल्म के लिए स्पेशल पास बांटे गए थे।

कहा जा रहा है कि पास में राहुल गांधी की फोटो लगी थी। उस फोटो के जरिये उन्हें ‘सामाजिक न्याय का नायक’ बताया गया। इसके साथ ही उसमें बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का फोटो भी लगाया गया। कहा जा रहा है कि, कुछ ही नामचीन नेताओं को राहुल गांधी के साथ फिल्म देखने की अनुमति मिली। उनके अलावा बिहार के कई जिलों से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी फिल्म देखा।

प्रदर्शन करने वालों का कहना था कि उनके पास राहुल गांधी के साथ फिल्म देखने का पास था। बावजूद इसके प्रशासन ने सिर्फ राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों को जाने दिया। शेष लोगों को पास होने के बाद भी मॉल के बाहर रोक दिया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इसके पहले भी कई बार भाजपा की ओर से पूरे हॉल को बुक कराकर फ़िल्में देखी गई।

तब भाजपा को ऐसा करने से नहीं रोका गया, लेकिन अब कांग्रेस और राहुल से डर चुकी नीतीश सरकार हमें रोक रही है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की ओर से पूरे बिहार में "शिक्षा न्याय संवाद" का आयोजन किया गया है। बिहार के 75 स्थानों पर हो रहे इस आयोजन को कांग्रेस ने 'गूंजेगी बदलाव की बुलंद आवाज' बताकर अपने कई राष्ट्रीय नेताओं को बिहार में उतरा है।

इसमें खुद राहुल गांधी दरभंगा और पटना में दौरा किया। राहुल गांधी ने दरभंगा में कहा कि हमारी तीन मांग है- जातिगत जनगणना करवाई जाए, प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में आरक्षण हो और एससी-एसटी सब-प्लान लागू किया जाए।

दरभंगा में प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के बाद भी सभा करने पर राहुल ने कहा कि जैसे ये हमें यहां आने से नहीं रोक पाए, वैसे ही आगे भी नहीं रोक पाएंगे। जब तक ये प्राइवेट संस्थानों में आरक्षण लागू नहीं करेंगे, तब तक हम आगे बढ़ते जाएंगे, लड़ते जाएंगे।

Web Title: Rahul Gandhi’s Bihar Visit Student Dialogue ‘Phule’ Gandhi watch Patna City Centre Mall Congress workers created ruckus outside raised slogans Nitish government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे