वायनाड में स्पाइस पार्क और मेगा फूड बनाने को लेकर गोयल, हरसिमरत को पत्र लिखा राहुल गांधी ने

By भाषा | Published: January 18, 2020 04:40 PM2020-01-18T16:40:37+5:302020-01-18T16:40:37+5:30

गोयल को लिखे पत्र में गांधी ने कहा, '' वायनाड कॉफी और मसालों के उत्पादन का बड़ा केंद्र है। जिला कार्य योजना में मसालों के प्रसंस्करण की सुविधाओं की जरूरत पर जोर दिया गया है।'' उन्होंने कहा, "मैं वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से आग्रह करता हूं कि वायनाड में एक स्पाइस पार्क स्थापित करने पर विचार किया जाए।''

Rahul Gandhi writes letters to Union Ministers Piyush Goyal & Harsimrat Kaur Badal, seeking setting up of spice park & mega food park in his constituency Wayanad in Kerala. | वायनाड में स्पाइस पार्क और मेगा फूड बनाने को लेकर गोयल, हरसिमरत को पत्र लिखा राहुल गांधी ने

उन्होंने कहा, ''कॉकलियर इंप्लांट से जुड़े उपकरणों पर जीएसटी 12 से 28 प्रतिशत तक है।

Highlightsहरसिमरत को लिखे पत्र में गांधी ने कहा कि वायनाड में मेगा फूड पार्क स्थापित करने के लिए कदम उठाया जाए।राहुल ने वित्त मंत्री को पत्र लिखा, कॉकलियर इंप्लांट उपकरणों पर जीएसटी का मुद्दा उठाया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में स्पाइस पार्क और मेगा फूड पार्क बनाने के लिए वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल को पत्र लिखा है।

गोयल को लिखे पत्र में गांधी ने कहा, '' वायनाड कॉफी और मसालों के उत्पादन का बड़ा केंद्र है। जिला कार्य योजना में मसालों के प्रसंस्करण की सुविधाओं की जरूरत पर जोर दिया गया है।'' उन्होंने कहा, "मैं वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से आग्रह करता हूं कि वायनाड में एक स्पाइस पार्क स्थापित करने पर विचार किया जाए।''

हरसिमरत को लिखे पत्र में गांधी ने कहा कि वायनाड में मेगा फूड पार्क स्थापित करने के लिए कदम उठाया जाए।

राहुल ने वित्त मंत्री को पत्र लिखा, कॉकलियर इंप्लांट उपकरणों पर जीएसटी का मुद्दा उठाया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुनने में सहायक कॉकलियर इंप्लांट उपकरणों को जीएसटी के उच्च स्तर के दायरे में रखे जाने के मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा और मांग की कि इससे जुड़े संगठनों एवं लाखों मरीजों को राहत दी जाए।

निर्मला को लिखे पत्र के साथ गांधी ने "कॉकलियर इंप्लांटीज असोसिएशन'' का एक पत्र भी सलंग्न किया है। कांग्रेस नेता ने कहा, '' 2011 की जनगणना के मुताबिक देश मे 12.60 लाख लोग ऐसे हैं जिनमें सुनने की क्षमता से जुड़ी किसी न किसी तरह की दिक्कत है। इनमें से ज्यादातर लोग गरीब एवं कमजोर वर्गों से आते हैं।''

उन्होंने कहा, ''कॉकलियर इंप्लांट से जुड़े उपकरणों पर जीएसटी 12 से 28 प्रतिशत तक है। आपसे आग्रह है कि इन संगठनों से जुड़े मुद्दे पर ध्यान दें।'' राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में स्पाइस पार्क और मेगा फूड पार्क बनाने के लिए वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल को भी पत्र लिखा है। 

Web Title: Rahul Gandhi writes letters to Union Ministers Piyush Goyal & Harsimrat Kaur Badal, seeking setting up of spice park & mega food park in his constituency Wayanad in Kerala.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे