सिद्धू मूसेवाला के गांव जाएंगे राहुल गांधी, मिलेंगे परिजनों से, पंजाब में तेज हुई सियासत

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 6, 2022 09:56 PM2022-06-06T21:56:31+5:302022-06-06T22:04:00+5:30

कांग्रेस की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार राहुल गांधी मंगलवार को सिद्धू मूसेवाला के गांव पहुंचेंगे। इससे पहले आज सचिन पायलट भी मूसेवाला के गांव पहुंचे थे और उनके मां-बाप से मुलाकात की।

Rahul Gandhi will visit Sidhu Musewala's village, will meet his family members, politics intensifies in Punjab | सिद्धू मूसेवाला के गांव जाएंगे राहुल गांधी, मिलेंगे परिजनों से, पंजाब में तेज हुई सियासत

सिद्धू मूसेवाला के गांव जाएंगे राहुल गांधी, मिलेंगे परिजनों से, पंजाब में तेज हुई सियासत

Highlightsराहुल गांधी मंगलवार को मानसा स्थित मूसा गांव जाकर सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलेंगे सचिन पायलट भी रविवार को मानसा स्थित सिद्धू मूसेवाला के गांव पहुंचे थे मूसेवाला की अंतिम विदाई में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा वड़िंग भी उनके घर पहुंचे थे

दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पंजाब के मानसा जाकर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लगभग एक सप्ताह बाद कांग्रेस की ओर से यह ऐलान किया गया कि राहुल गांधी मानसा स्थित मूसा गांव जाकर मूसेवाला के परिवार के दुख को हल्का करने की कोशिश करेंगे।

कांग्रेस की ओर से दी गई सूचना के अनुसार राहुल गांधी मंगलवार को सिद्धू मूसेवाला के गांव पहुंचेंगे। कांग्रेस ने कहा कि मूसेवाला ने पंजाब चुनाव में मानसा विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वो ,सच्चे युवा कांग्रेसी थे। जिनके असामयिक निधन पर पार्टी को बेहद दुख है।

सिद्धू मूसेवाला ने कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के कहने पर कांग्रेस की सदस्यता ली थी और मानसा से चुनाव लड़े थे। हालांकि वो आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय सांगला के हाथों 67,000 वोटों से हार गये थे।

मंगलवार को राहुल गांधी के दौरे से पहले सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता सचिन पायलट मानसा स्थित सिद्धू मूसेवाला के गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात करके कहा कि कांग्रेस हर समय उनके साथ खड़ी है।

मालूम हो कि सिद्धू मूसेवाला की अंतिम विदाई के समय पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा वड़िंग भी उनके घर पर पहुंचे थे। मूसेवाला की हत्या को लेकर कांग्रेस लगातार पंजाब की भगवंत मान सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है, क्योंकि सिद्धू पर खतरे की जानकारी होने के बावजूद सरकार ने उन्हें दी सुरक्षा में कटौती कर दी थी।

मूसेवाला की हत्या के महज एद दिन पहले पंजाब सरकार ने कई लोगों की सुरक्षा में कटौती की थी, जिनमें सिद्धू भी शामिल थे। यही कारण है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या पंजाब सरकार के लिए गले की फांस बन गई और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने इसे राजनीतिक मुद्दा बना दिया।

मालूम हो कि सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने बीते रविवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करके सिद्धू की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की थी। जिस पर होम मिनिस्टर अमित शाह से विचार करने का आश्वासन दिया है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Rahul Gandhi will visit Sidhu Musewala's village, will meet his family members, politics intensifies in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे