राहुल गांधी की चेतावनी, कोरोना की तीसरी लहर के खतरे से सरकार को किया आगाह, टीकाकरण को गति तेज हो

By शीलेष शर्मा | Published: August 26, 2021 05:36 PM2021-08-26T17:36:22+5:302021-08-26T17:37:29+5:30

कोविड-19 के 46,164 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,25,58,530 हो गई।

Rahul Gandhi warning warned  government danger third wave of corona speed up the vaccination | राहुल गांधी की चेतावनी, कोरोना की तीसरी लहर के खतरे से सरकार को किया आगाह, टीकाकरण को गति तेज हो

देश में अभी 3,33,725 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.03 प्रतिशत है।

Highlightsउपचार करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 3,33,725 हो गई है।संक्रमण से 607 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,36,365 हो गई।पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 11,398 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 

नई दिल्लीः कोरोना महामारी की भयाभय त्रासदी झेल चुके देश के सामने तीसरी लहर के काले बादल मंडराने लगे हैं। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 46 हजार 164 नए मामले सामने आये हैं और लगभग 607 लोग काल के गाल में समा गए।

 

 

केरल के आंकड़ों में 51 फीसदी का उछाल एक बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है। इन आंकड़ों से परेशान राहुल गांधी ने लोगों को सचेत करते हुये ट्वीट किया है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 के मामलों में वृद्धि चिंताजनक है। टीकाकरण को गति दी जानी चाहिए ताकि अगली लहर में महामारी के गंभीर प्रभाव से बचा जा सके। कृपया अपना ध्यान रखें क्योंकि भारत सरकार ‘बेचने’ में व्यस्त है।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोविड-19 महामारी के मामलों में बढ़ोतरी को चिंताजनक करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि टीकाकरण की गति तेज करने की जरूरत है ताकि अगली लहर में महामारी के गंभीर प्रभाव से बचा जा सके। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की और राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन (एनएमपी) का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए यह आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस समय ‘बेचने’ में लगी हुई है।

राहुल ने मोदी सरकार पर ट्वीट के ज़रिए परोक्ष हमला किया कि सरकार कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को गंभीरता से नहीं ले रही है और उसका पूरा ध्यान देश की सम्पत्तियों को बेचने पर केंद्रित है। राहुल का सीधा आरोप था कि मोदी सरकार ने सबसे पहले ईमान बेचा और अब देश बेच रहे हैं।

उन्होंने याद दिलाया कि पहली और दूसरी लहर से पहले भी सरकार को चेताया था, लेकिन सरकार ने उसकी अनदेखी की जिसका नतीज़ा सभी के सामने है। अब जिस तरह कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं वह बड़ी खतरे की घंटी है परंतु मोदी सरकार पहले की तरह इस महामारी को लेकर गंभीर नहीं है।

Web Title: Rahul Gandhi warning warned  government danger third wave of corona speed up the vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे