Rahul Gandhi twitter: राहुल गांधी और अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट बहाल, पार्टी बोली-'सत्यमेव जयते'

By उस्मान | Updated: August 14, 2021 12:09 IST2021-08-14T12:01:23+5:302021-08-14T12:09:00+5:30

दिल्ली में कथित दुष्कर्म एवं हत्या की पीड़िता नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का ट्विटर अकाउंट बंद किया गया था। 

Rahul Gandhi twitter: Rahul Gandhi's Twitter handle unlocked a week after suspended for posting pics of rape victim's family | Rahul Gandhi twitter: राहुल गांधी और अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट बहाल, पार्टी बोली-'सत्यमेव जयते'

राहुल गांधी

Highlightsकरीब एक सप्ताह बाद बहाल हुआ राहुल का अकाउंटकांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट को बहाल दिल्ली के एक रेप और हत्या के मामले में बंद हुआ था अकाउंट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को बंद (लॉक) करने के कारण खड़े हुए विवाद के करीब करीब एक सप्ताह बाद इस माइक्रोब्लॉगिंग मंच ने शनिवार को राहुल गांधी, पार्टी और उसके कई वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट को बहाल (अनलॉक) कर दिया। 

पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस एवं राहुल गांधी के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट भी ‘अनलॉक’ हो हो गए हैं। ट्विटर अकाउंट बहाल होने के बाद कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘‘सत्यमेव जयते।’’ 

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने अपना ट्विटर अकाउंट बहाल होने के बाद ट्वीट किया, ‘‘प्रिय ट्विटर, आपने मेरा अकाउंट लॉक क्यों किया, जबकि आप मेरा पोस्ट हटा सकते थे? मैंने अपना पोस्ट न तो डिलीट किया और न ही अपील की, फिर आपने मेरा अकाउंट बहाल क्यों किया? आप किसके दबाव में काम कर रहे हैं?’’ 

राहुल गांधी ने अपना ट्विटर अकाउंट बंद किये जाने को लेकर खड़े हुए विवाद की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को ट्विटर पर जमकर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि यह अमेरिकी कंपनी भारत की राजनीतिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रही है तथा लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला कर रही है। 

उन्होंने यह दावा भी किया था कि ट्विटर पक्षपातपूर्ण है और वह सरकार के कहे मुताबिक काम कर रहा है। उल्लेखनीय है कि ट्विटर ने राहुल गांधी, कांग्रेस और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट बंद कर दिये थे।

कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में कथित दुष्कर्म एवं हत्या की पीड़िता नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का ट्विटर अकाउंट बंद किया गया था। 

ट्विटर ने कहा था कि उसने ये कदम नियमों के तहत उठाए हैं। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा था कि उसके और उसके कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट को इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने बंद (लॉक) कर दिया है, हालांकि ट्विटर ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर यह कदम उठाया गया है। 

कांग्रेस का कहना था कि उसके संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, महासचिव अजय माकन, जितेंद्र सिंह, सांसद मणिकम टैगोर, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव, प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत करीब 5000 नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक किये गए।

पीड़िता की मां को परिवार की तस्वीर ट्वीट करने पर कोई आपत्ति नहीं 

इस मामले में काफी विवाद हुआ था लेकिन इसपर पीड़ित की मां ने अब कहा कि उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है । आपको बताते दें कि इस मामले में ट्वीटर ने राहुल गांधी के उनका ये ट्वीट हटा दिया था । तब यह विवाद काफी बढ़ गया था । 

दरअसल इसी महीने नंगल गांव में नाबालिग बच्ची को कुछ लोगों ने रहस्यमय परिस्थिति में  जला डाला था और माता-पिता ने आरोप लगााया था कि उनकी सहमति के बिना ये सब किया गया था । 

क्या ट्वीट किया था राहुल गांधी ने 

4 अगस्त को राहुल गांधी ने नौ साल की बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की, जिसका  कथित तौर पर बलात्कार, हत्या और जबरन अंतिम संस्कार किया गया था।

बैठक के बाद राहुल गांधी ने परिवार के साथ वाली एक तस्वीर साझा की और  ट्वीट किया, "माता-पिता के आंसू एक ही बात कह रहे हैं - उनकी बेटी, इस देश की बेटी, न्याय की हकदार है और न्याय के इस मार्ग पर मैं उनके साथ हूं।” तस्वीर में पीड़िता के माता-पिता के चेहरे साफ दिखाई दे रहे थे । बाद में इस  ट्वीट को 6 अगस्त को ट्विटर ने हटा दिया था।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Rahul Gandhi twitter: Rahul Gandhi's Twitter handle unlocked a week after suspended for posting pics of rape victim's family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे