'किसान दिवस' पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट, लिखा-किसानों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए सभी करेंगे प्रयास

By भाषा | Published: December 23, 2018 08:13 PM2018-12-23T20:13:04+5:302018-12-23T20:13:04+5:30

राहुल गांधी ने ट्वीटर पर लिखा कि किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए वह हर कोशिश करेंगे।'यह केवल एक वादा नहीं है बल्कि मेरा कर्तव्य है।'

Rahul Gandhi tweet on "Farmer's Day", wrote-every effort to secure the future of farmers | 'किसान दिवस' पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट, लिखा-किसानों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए सभी करेंगे प्रयास

'किसान दिवस' पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट, लिखा-किसानों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए सभी करेंगे प्रयास

'किसान दिवस' के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को किसानों से वादा किया कि वह उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए सभी प्रयास करेंगे। भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर देश भर में ‘किसान दिवस’ या राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है।

राहुल गांधी ने ट्वीटर पर लिखा कि किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए वह हर कोशिश करेंगे।'यह केवल एक वादा नहीं है बल्कि मेरा कर्तव्य है।' उन्होंने ‘थैंक्यू फॉर्मर्स’ हैशटैग के साथ हिन्दी में ट्वीट करते हुये लिखा है, ‘‘किसान दिवस के अवसर पर देश के किसानों को सलाम। आप हैं तो हम हैं।’’ 

राहुल किसानों का मुद्दा उठाते हुये वर्तमान सरकार के अन्तर्गत लगातार कृषि संकट बने रहने का आरोप लगाते रहे हैं । हालांकि केन्द्र इस आरोप का लगातार खंडन करता आया है। 


पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था कि चुनाव पूर्व वादे के मुताबिक पार्टी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कार्यभार संभालने के 10 दिनों के भीतर कृषि रिण माफ कर दिया। उन्होंने कहा था, 'हमने दस दिन कहा था लेकिन हमने दो दिनों में ऐसा कर दिया।'

Web Title: Rahul Gandhi tweet on "Farmer's Day", wrote-every effort to secure the future of farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे