चीन को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान को राहुल गांधी ने बताया कायरता, कहा- यह सावरकर की विचारधारा है, जो आपसे मजबूत है उसके सामने झुक जाओ

By रुस्तम राणा | Published: February 26, 2023 04:08 PM2023-02-26T16:08:13+5:302023-02-26T16:35:49+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के हाल ही में दिए गए बयान 'चीन भारत से बड़ी अर्थव्यवस्था है' का जिक्र करते हुए उन पर निशाना साधा। उन्होंने विदेश मंत्री के बयान को कायरता कहा और इसे सावरकर की विचारधारा बताया। 

Rahul Gandhi told Foreign Minister S Jaishankar's statement about China as cowardice, said- this is the ideology of Savarkar, bow before the one who is stronger than you | चीन को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान को राहुल गांधी ने बताया कायरता, कहा- यह सावरकर की विचारधारा है, जो आपसे मजबूत है उसके सामने झुक जाओ

चीन को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान को राहुल गांधी ने बताया कायरता, कहा- यह सावरकर की विचारधारा है, जो आपसे मजबूत है उसके सामने झुक जाओ

Highlightsराहुल गांधी ने एस जयशंकर के हाल ही में दिए गए बयान 'चीन भारत से बड़ी अर्थव्यवस्था है' का किया जिक्रइस दौरान उन्होंने विदेश मंत्री के बयान को कायरता कहा और इसे सावरकर की विचारधारा बताया

रायपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को रायपुर में 85वें पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए कहा, एक मंत्री इंटरव्यू में कहते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था चीन से छोटी है। तो हम उनसे कैसे लड़ सकते हैं? जब हम अंग्रेजों से लड़ रहे थे तो क्या हमारी अर्थव्यवस्था बहुत बड़ी थी? इसका मतलब है कि जो आपसे शक्तिशाली है, उसके सामने अपना सिर झुका दो। इसे कायरता कहा जाता है। 

उन्होंने आगे कहा, यह सावरकर की विचारधारा है कि जो आपसे ज्यादा मजबूत है उसके सामने झुकना चाहिए। तो क्या तुम उन्हीं से लड़ोगे जो अपने से कमजोर हैं? इसे कायरता कहते हैं और भारत के मंत्री चीन से कह रहे हैं कि हम आपके सामने नहीं टिक सकते क्योंकि आप हमसे ज्यादा मजबूत हैं। यह क्या राष्ट्रवाद है?

दरअसल, हाल ही में समाचार एजेंसी एएनआई के साथ एक साक्षात्कार में, जयशंकर ने चीन के मुद्दे और विपक्ष के आरोपों को संबोधित किया था। उस दौरान जयशंकर ने कहा था, "एलएसी पर सेना किसने भेजी? यह राहुल गांधी नहीं, बल्कि पीएम मोदी थे।"

जयशंकर ने सीमा मुद्दे पर साक्षात्कार में कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि हम सीमा को मजबूत कर रहे हैं। हम वैध रूप से अपनी सीमा के बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहे हैं क्योंकि वे अपनी सीमा के बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहे हैं। मेरे विचार से हमें इसे 25 साल पहले कर लेना चाहिए था।

इसी इंटरव्यू में विदेश मंत्री ने आगे कहा था, "मेरा मतलब है, देखो वे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। मैं क्या करने जा रहा हूं? एक छोटी अर्थव्यवस्था के रूप में, मैं बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ लड़ाई करने जा रहा हूं? यह प्रतिक्रियावादी होने का सवाल नहीं है, यह सामान्य ज्ञान का सवाल है।

Web Title: Rahul Gandhi told Foreign Minister S Jaishankar's statement about China as cowardice, said- this is the ideology of Savarkar, bow before the one who is stronger than you

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे