ज्योतिरादित्य सिंधिया पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- उन्हें भविष्य का डर था, RSS के साथ चले गए

By धीरज पाल | Published: March 12, 2020 05:51 PM2020-03-12T17:51:40+5:302020-03-12T18:23:39+5:30

शेयर मार्केट में गिरावट और कोरोना वायरस को लेकर भी मोदी सरकार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हमला किया। 

Rahul Gandhi statement on Jyotiraditya Scindia bjp,he worried political future went with RSS. | ज्योतिरादित्य सिंधिया पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- उन्हें भविष्य का डर था, RSS के साथ चले गए

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बयान

Highlightsभाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को मध्यप्रदेश की राज्यसभा सीट से यहां अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सिंधिया बुधवार को ही भाजपा में ही शामिल हुए हैं ।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर गुरुवार को हमला किया है। उन्होंने कहा कि कि यह विचारधारा की लड़ाई है, एक तरफ कांग्रेस और दूसरी तरफ भाजपा-आरएसएस है। गांधी ने कहा कि मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की विचारधारा को जानता हूं, वह कॉलेज में मेरे साथ थे, मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं। 

राहुल गांधी यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि वह अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में चिंतित थे, अपनी विचारधारा को त्याग दिया और आरएसएस के साथ चले गए। इसके साथ ही शेयर मार्केट में गिरावट और कोरोना वायरस को लेकर भी मोदी सरकार पर कांग्रेस नेता ने हमला किया। 

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘वास्तविकता है कि उन्हें वहां सम्मान नहीं मिलेगा। वह समझ जाएंगे। उनके दिल में जो है और मुंह से जो निकल रहा है, वो अलग अलग चीज है।’’ गौरतलब है कि सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद गांधी ने पहली बार खुलकर प्रतिक्रया व्यक्त की है। सिंधिया उनके करीबियों में गिने जाते थे। राज्यसभा उम्मीदवारों के चयन के बारे में पूछे जाने पर गांधी ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हूं। मैं राज्यसभा के उम्मीदवारों पर फैसला नहीं कर रहा हूं।’



राहुल गांधी ने कहा कहा कि स्टाक मार्केट में जो आज हुआ, जो कल हुआ लाखों लोगों का नुकसान हुआ, अर्थव्यवस्था की जो हालत है वो सबको दिख रही है। मैं कई दिनों कह रहा हूं कि कोरोना वायरस एक गंभीर समस्या है। सरकार ने इसपर भी जिस प्रकार से एक्शन लेना था वो नहीं लिया।

वहीं, भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को मध्यप्रदेश की राज्यसभा सीट से यहां अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा ने बुधवार को मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा के पार्टी उम्मीदवार के रूप में नामित किया । सिंधिया बुधवार को ही भाजपा में ही शामिल हुए हैं ।

 

Web Title: Rahul Gandhi statement on Jyotiraditya Scindia bjp,he worried political future went with RSS.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे