'हेल्थ इंश्योरेंस पर 18% और हीरे पर 1.5%', जीएसटी दरों को गिनाते हुए राहुल गांधी का तंज- ये दिखाता है कि पीएम किसकी फिक्र करते हैं

By मनाली रस्तोगी | Published: July 5, 2022 11:38 AM2022-07-05T11:38:24+5:302022-07-05T11:46:06+5:30

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'गब्बर सिंह टैक्स' बताते हुए कहा कि ये एक दर्दनाक याद दिलाता है कि पीएम किसकी परवाह करते हैं।

Rahul Gandhi Slams Modi Govt for GST calls it Gabbar Singh Tax by BJP | 'हेल्थ इंश्योरेंस पर 18% और हीरे पर 1.5%', जीएसटी दरों को गिनाते हुए राहुल गांधी का तंज- ये दिखाता है कि पीएम किसकी फिक्र करते हैं

'हेल्थ इंश्योरेंस पर 18% और हीरे पर 1.5%', जीएसटी दरों को गिनाते हुए राहुल गांधी का तंज- ये दिखाता है कि पीएम किसकी फिक्र करते हैं

Highlightsये पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा हो।राहुल गांधी ने हाल ही में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार पर देश में "गुस्से और नफरत का माहौल" बनाने का आरोप लगाया था।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी 18 फीसदी, अस्पताल के कमरे पर जीएसटी 5 फीसदी, हीरों पर जीएसटी 1.5 फीसदी। 'गब्बर सिंह टैक्स' एक दर्दनाक याद दिलाता है कि पीएम किसकी परवाह करते हैं।"

उन्होंने आगे लिखा, "एकल, कम जीएसटी दर अनुपालन लागत को कम करेगी, सरकार को पसंदीदा खेलने से रोकेगी और गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों पर बोझ कम करेगी।" बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा हो। इससे पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, "घटती आमदनी और रोजगार, ऊपर से महंगाई का बढ़ रहा प्रहार। प्रधानमंत्री जी का ‘गब्बर सिंह टैक्स’ अब ‘गृहस्थी सर्वनाश टैक्स’ का विकराल रूप ले चुका है।"

इसके अलावा उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "कांग्रेस के असली साधारण टैक्स को बीजेपी ने गब्बर सिंह टैक्स में बदल दिया. 1,826 दिनों में 6 दरें, 1000+ परिवर्तन! आराम? यह व्यापार करने के लिए एक बुरा सपना है, खासकर MSMEs के लिए। कांग्रेस जीएसटी 2.0 के साथ व्यापार और नौकरियों को पुनर्जीवित करेगी - एकल, कम दर, राज्यों के साथ उचित रूप से साझा।"

मालूम हो, राहुल गांधी ने हाल ही में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार पर देश में "गुस्से और नफरत का माहौल" बनाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि यह भारत और देश के लोगों के हितों के खिलाफ है। बताते चलें कि राहुल गांधी लगातार 'अग्निवीर' योजना औ नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादित बयान को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। 

Web Title: Rahul Gandhi Slams Modi Govt for GST calls it Gabbar Singh Tax by BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे