राफेल मामले में राहुल गांधी ने फिर घसीटा मनोहर पर्रिकर का नाम, कहा- गोवा से शुरू हो जांच

By भाषा | Published: March 9, 2019 03:20 AM2019-03-09T03:20:42+5:302019-03-09T03:20:42+5:30

गोवा की भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जैसे इस तटीय राज्य में सरकार ‘‘लापता’’ है, वैसे ही राफेल से संबंधित दस्तावेज गायब हो गये हैं।

Rahul gandhi says rafale file stolen case investigation start with manohar parrikar | राफेल मामले में राहुल गांधी ने फिर घसीटा मनोहर पर्रिकर का नाम, कहा- गोवा से शुरू हो जांच

राफेल मामले में राहुल गांधी ने फिर घसीटा मनोहर पर्रिकर का नाम, कहा- गोवा से शुरू हो जांच

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार कहा कि राफेल सौदे से जुड़े ‘‘गुम’’ दस्तावेजों की जांच गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से शुरू होनी चाहिए जिन्होंने कथित रूप से दावा किया था कि सौदे से संबंधित फाइलें उनके पास हैं।

फ्रांस के साथ जब राफेल सौदे पर हस्ताक्षर हुए थे तब पर्रिकर रक्षा मंत्री थे और केन्द्र ने उच्चतम न्यायालय को बताया है कि करोड़ों रुपयों के करार से जुड़े दस्तावेज ‘‘चोरी’’ हो गये हैं।

गोवा की भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधते हुए गांधी ने आरोप लगाया कि जैसे इस तटीय राज्य में सरकार ‘‘लापता’’ है, वैसे ही राफेल से संबंधित दस्तावेज गायब हो गये हैं।

गांधी यहां ‘जीत की ओर’ बैनर तले बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसे गोवा में सरकार लापता है, (राफेल से जुड़ी) फाइलें भी लापता हो गई हैं। अगर आप जांच करना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत पर्रिकर से होनी चाहिए।’’ 

गांधी ने गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे तथा एक अज्ञात कॉलर के बीच राफेल सौदे के संबंध में बातचीत के कथित ऑडियो टेप के संदर्भ में कहा, ‘‘पर्रिकर ने कैबिनेट से कहा था कि राफेल फाइलें उनके पास हैं।’’ 

उन्होंने ऑडियो टेप के हवाले से कहा, ‘‘(प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी मुझे मुख्यमंत्री पद से नहीं हटा सकते। जिस दिन उन्होंने मुझे हटाया, मैं फाइलें दिखा दूंगा। अगर फाइलें गुम हुई हैं तो पर्रिकर की जांच कराइए।’’ 

राहुल गांधी रक्षा मंत्री पद से दे इस्तीफा 


गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देने और 2017 में गोवा के मुख्यमंत्री बनने वाले पर्रिकर ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया को बताया था कि उन्हें नए राफेल सौदे की जानकारी नहीं है।
एक दैनिक अखबार में राफेल पर खबर का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी पर हमला बोला और कहा, ‘‘हिंदुस्तान के चौकीदार ने समानांतर बातचीत की।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी ‘अच्छे दिन’ कहते तो लोग बोलते थे ‘आएंगे’, अब अगर आप कहे चौकीदार तो लोग कहते हैं ‘चोर है।’ कुछ और कहने की जरुरत नहीं है।’’ 

उच्चतम न्यायालय में केंद्र सरकार की दलीलों को याद करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि राफेल फाइलें गायब हो गई हैं। फाइलें कहती है कि चौकीदार ने विमान की कीमत बढ़ाई। फाइलों में यह भी जिक्र है कि मोदी जी के कारण राफेल की खरीद में देरी हुई और विमान मिलने में दस और साल का वक्त लगेगा।’’ दिसंबर 2017 में कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के बाद यह गांधी का पहला गोवा दौरा है।

Web Title: Rahul gandhi says rafale file stolen case investigation start with manohar parrikar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे