राहुल गांधी ने मसूद अजहर पर चीन के अड़ंगे के बाद कहा- 'कमजोर मोदी शी जिनपिंग से डरते हैं'

By विनीत कुमार | Published: March 14, 2019 10:35 AM2019-03-14T10:35:41+5:302019-03-14T10:37:16+5:30

राहुल गांधी से पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी निशाना साधते हुए कहा कि इससे 'विफल मोदी सरकार की विफल विदेश नीति' उजागर हुई है।

rahul gandhi says pm modi scared of xi does not say anything when China acts against India | राहुल गांधी ने मसूद अजहर पर चीन के अड़ंगे के बाद कहा- 'कमजोर मोदी शी जिनपिंग से डरते हैं'

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी ने पीएम मोदी की चीन के साथ कूटनीति पर उठाये सवालपीएम मोदी के जिनपिंक के साथ झूला झूलने और चीन यात्रा पर भी राहुल का तंजमसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने के मसले पर चीन ने दिया है भारत को झटका

संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर पर चीन के अड़ंगे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है कि कमजोर मोदी शी जिनपिंग से डरे हुए हैं। चीन जब भी भारत के खिलाफ कुछ करता है उनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकलता। राहुल ने पीएम मोदी की चीन के साथ कूटनीति पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, 'पीएम गुजरात में जिनपिंग के साथ झूला झूलते हैं, दिल्ली में गले लगाते हैं और चीन में उनके आगे झुकते हैं।'

राहुल ने पीएम मोदी पर ये तंज मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने की कोशिशों पर लगे झटके के बाद कसा है। पुलवामा सहित भारत में कई आतंकी हमलों के जिम्मेदार जैश-ए-मोहम्मद के सरगना को वैश्विक आंतकी घोषित करने के लिए यूएन में फ्रांस और अमेरिका की ओर से प्रस्ताव लाया गया था पर चीन ने बुधवार को इसे पर वीटो पावर का इस्तेमाल करते हुए निरस्त कर दिया। 

राहुल से पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी निशाना साधते हुए कहा कि इससे 'विफल मोदी सरकार की विफल विदेश नीति' उजागर हुई है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'आज फिर आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई को चीन-पाकिस्तान गठजोड़ ने आघात पहुंचाया है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में यह एक दुखद दिन है। 56 इंच वाली गले लगने की कूटनीति (हगप्लोमेसी) और झूला-झुलाने के खेल के बाद भी चीन-पाकिस्तान का जोड़ भारत को ‘लाल-आंख’ दिखा रहा है। एक बार फिर एक विफल मोदी सरकार की विफल विदेश नीति उजागर हुई।' 


गौरतलब है कि चीन के अड़ंगा लगाने से अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने का मामला एक बार फिर कम से कम 6 महीने के लिए ठंडे बस्ते में चला गया। ऐसा इसलिए क्योंकि चीन यह 'तकनीकी रोक' छह महीने के लिए वैध है और इसे आगे तीन महीने के लिए और बढ़ाया जा सकता है।

Web Title: rahul gandhi says pm modi scared of xi does not say anything when China acts against India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे