'नाथूराम गोडसे देशभक्त' बयान पर राहुल गांधी का तंज, 'BJP और RSS गॉड-के नहीं, गोड-से लवर्स हैं'

By पल्लवी कुमारी | Published: May 17, 2019 03:46 PM2019-05-17T15:46:16+5:302019-05-17T15:46:16+5:30

मध्य प्रदेश की साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मालेगांव ब्लास्ट और आरएसएस प्रचारक सुनील जोशी हत्याकांड के बाद चर्चा में आईं। प्रज्ञा ठाकुर मालेगांव धमाके की आरोपी के तौर पर करीब 9 साल जेल में रहीं और फिर जमानत पर बाहर आईं।

Rahul Gandhi says BJP, RSS not God-Ke but God-Se lovers on remark pragya thakur remark | 'नाथूराम गोडसे देशभक्त' बयान पर राहुल गांधी का तंज, 'BJP और RSS गॉड-के नहीं, गोड-से लवर्स हैं'

'नाथूराम गोडसे देशभक्त' बयान पर राहुल गांधी का तंज, 'BJP और RSS गॉड-के नहीं, गोड-से लवर्स हैं'

Highlightsप्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार हैं और उनका सामना इस सीट पर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह से है। 'नाथूराम गोडसे देशभक्त' वाले बयान के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था, 'अपने संगठन बीजेपी में मैं निष्ठा रखती हूं, उसकी कार्यकर्ता हूं और पार्टी की लाइन मेरी लाइन है।'

मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी और भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का 'नाथूराम गोडसे देशभक्त' वाला बयान विवादों में है। साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा है। 

राहुल गांधी ने कहा, अब में आखिरकर समझ गया हूं कि बीजेपी और आरएसएस गॉड-के (God-Ke) के लवर्स नहीं हैं। बल्कि ये लोग गॉड-से (God-Se) लवर्स हैं।

पीएम मोदी ने कहा - साध्वी प्रज्ञा को माफ नहीं कर पाउंगा 

'नाथूराम गोडसे देशभक्त' वाले प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर पीएम मोदी ने कहा है, 'गांधी जी या गोडसे के बारे में जो बयान दिए गए हैं वो बहुत खराब है और समाज के लिए बहुत गलत हैं। ये अलग बात है की उन्होंने माफी मांग ली, लेकिन मैं उन्हें मन से कभी माफ नहीं कर पाऊंगा।'

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, 'आपके माता-पिता पर न मुझे कुछ कहने का अधिकार है और न इस देश के नागरिक का अधिकार है। लेकिन इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री के संबंध में, इस देश के राज परिवार के संबंध में, सार्वजनिक जीवन जीने वाले लोगों को देश में चर्चा करने का हक है।'

साध्वी प्रज्ञा ने कहा- पार्टी की लाइन ही मेरी लाइन है

'नाथूराम गोडसे देशभक्त' वाले बयान के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था, 'अपने संगठन बीजेपी में मैं निष्ठा रखती हूं, उसकी कार्यकर्ता हूं और पार्टी की लाइन मेरी लाइन है।'

बीजेपी ने कहा- प्रज्ञा सिंह ठाकुर को माफी मांगनी चाहिए

प्रज्ञा सिंह ठाकुर के 'नाथूराम गोडसे देशभक्त' बयान की बीजेपी ने निंदा की। बीजेपी का कहना है कि पार्टी इस बयान का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करती है। बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्‍हा राव ने प्रज्ञा के इस बयान के आने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि पार्टी इस बयान का समर्थन नहीं करती है। पार्टी इस बयान की निंदा करती है। पार्टी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से उनके पक्ष पर जवाब मांगेगी। जीवीएल नरसिम्‍हा राव ने कहा कि पार्टी का पक्ष है कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

नाथूराम गोडसे को साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बताया  'देशभक्त' 

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताया है। प्रज्ञा सिंह का यह बयान हाल में कमल हासन के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने गोडसे को भारत का पहला आतंकवादी कहा था। 

प्रज्ञा सिंह ने कहा, 'नाथूराम गोडसे देशभक्त थे और हमेशा रहेंगे। वैसे लोग जो उन्हें आतंकी कह रहे हैं उन्हें खुद के अंदर झांक कर देखना चाहिए। ऐसे लोगों को चुनाव के बाद जवाब मिल जाएगा।'

मध्य प्रदेश की साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मालेगांव ब्लास्ट और आरएसएस प्रचारक सुनील जोशी हत्याकांड के बाद चर्चा में आईं। प्रज्ञा ठाकुर मालेगांव धमाके की आरोपी के तौर पर करीब 9 साल जेल में रहीं और फिर जमानत पर बाहर आईं। प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार हैं और उनका सामना इस सीट पर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह से है। इस सीट पर वोटिंग 12 मई को समाप्त हो चुका है।

 'नाथूराम गोडसे' वाले बयान पर निर्वाचन अधिकारी ने भेजी चुनाव आयोग को रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव में भोपाल से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नाथूराम गोडसे पर दिये बयान पर अपनी रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेज दी है। 

Web Title: Rahul Gandhi says BJP, RSS not God-Ke but God-Se lovers on remark pragya thakur remark