राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- मोदी जी ने 8 नवंबर 2016 को जो पासा फेंका, उसका भयानक नतीजा अगस्त 2020 में आया सामने

By अनुराग आनंद | Published: September 3, 2020 01:58 PM2020-09-03T13:58:48+5:302020-09-03T13:58:48+5:30

इस वीडियो से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी सरकार को देश के आर्थिक हालातों को लेकर जिम्मेदार ठहराते हुए छह बिंदुओं पर हमला बोला।

Rahul Gandhi said- The dice that Modi ji threw on 8 November 2016, the terrible result came out in August 2020 | राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- मोदी जी ने 8 नवंबर 2016 को जो पासा फेंका, उसका भयानक नतीजा अगस्त 2020 में आया सामने

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी लगातार पिछले कुछ दिनों से देश की अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं।राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार देश को खतरे की ओर धकेल रही है रही है। राहुल गांधी ने कहा कि जो पांसा 8 नवंबर 2016 को फेंका गया था, उसका एक भयानक नतीजा 31 अगस्त 2020 को सामने आया।

नई दिल्ली:राहुल गांधी ने एक बार फिर से एक वीडियो को ट्वीट कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी का ‘कैश-मुक्त’ भारत दरअसल ‘मज़दूर-किसान-छोटा व्यापारी’ मुक्त भारत है। 

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि जो पांसा 8 नवंबर 2016 को फेंका गया था, उसका एक भयानक नतीजा 31 अगस्त 2020 को सामने आया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि GDP में गिरावट के अलावा नोटबंदी ने देश की असंगठित अर्थव्यवस्था को कैसे तोड़ा ये जानने के लिए मेरा वीडियो देखिए।

इससे पहले राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर इन छह बिंदुओं पर हमला बोला-

देश के आर्थिक हालातों को लेकर हमलावर कांग्रेस की धार आज उस समय तेज़ हो गयी जब राहुल गांधी ने छह बिंदुओं पर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट किया जीडीपी में -23.9 फीसदी की ऐतिहासिक गिरावट, 12 करोड़ लोगों की नौकरी का जाना, 45 वर्षों में सर्वाधिक बेरोज़गारी, केंद्र द्वारा राज्य सरकारों को जीएसटी का भुगतान ना करना, दुनिया भर से अधिक कोरोना के मामलों में होने वाला हर रोज़ का इज़ाफा, हमारी सीमाओं में बाहरी ताक़तों की घुसपैठ, यह सब मोदी द्वारा पैदा की गयी स्थिति के कारण देश झेल रहा है।

राहुल लगातार पिछले कुछ दिनों से देश की अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं। राहुल ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार देश को खतरे की ओर धकेल रही है रही है। वे अपने दंभ के कारण अनजान बने  हुए हैं और इसीलिए वास्तविक चिंताओं से उनका कोई सरोकार नहीं है। 

कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार पर चौतरफा हमला किया-

बता दें कि जहां एक ओर राहुल ने आर्थिक मुद्दों को लेकर हमला बोला तो दूसरी ओर पी चिदंबरम ने ट्वीट किया कि पांच दिनों में पीएम केयर फंड को 3076 करोड़ रुपये मिले लेकिन इन दयालु दाताओं के नाम क्यों सार्वजनिक नहीं किये जायेंगे।  उन्होंने मोदी पर तंज कसा और पूछा  कि दान दाताओं के नाम उजागर करने से आखिर क्यों डर रहे हैं।

पार्टी ने सोची समझी रणनीति के तहत मोदी सरकार पर अपने हमले की जंग  रखा।  पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि  आम आदमी जी डी  पी का क्या असर होगा नहीं जानता लेकिन ये ज़रूर जानता है कि  मज़दूरों के मुँह का निवाला छिनना ज़ुल्म है, लोगों का नंगे पावों चलना और बसों का खाली खड़े रहना पाप है। 

सुरक्षा उपकरण मांगने पर डॉक्टरों के ट्विटर अकाउंट डिलीट करा देना तानाशाही है, नोटबंदी, गलत जीएसटी और लॉकडाउन डिज़ास्टर स्ट्रोक थे जिसे ये सरकार मास्टर स्ट्रोक बता कर झूठ बोल रही है। 14 सितम्बर से शुरू हो रहे संसद सत्र में प्रश्न काल  कराने पर भी विपक्ष हमलावर है।

Web Title: Rahul Gandhi said- The dice that Modi ji threw on 8 November 2016, the terrible result came out in August 2020

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे