राहुल गांधी ने गोवा मुक्ति दिवस पर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की
By भाषा | Updated: December 19, 2021 17:37 IST2021-12-19T17:37:05+5:302021-12-19T17:37:05+5:30

राहुल गांधी ने गोवा मुक्ति दिवस पर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की
नयी दिल्ली, 19 दिसंबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गोवा को मुक्त कराने के लिए 1961 में पुर्तगालियों को हराने वाले सैनिकों को रविवार को श्रद्धांजलि दी।
गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘गोवा के लोगों को उनके मुक्ति दिवस पर मेरी शुभकामनाएं। हम उन सैनिकों और शहीदों को सलाम करते हैं जिन्होंने ऑपरेशन विजय (1961) के दौरान गोवा को मुक्त कराने के लिए पुर्तगालियों को हराया।’’
गोवा को मुक्त कराने के लिए सशस्त्र बलों द्वारा चलाये गए ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता मनाने के लिए हर साल 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।