राहुल गांधी ने ट्विटर के CEO जैक से की मुलाकात, फेक न्यूज का उठाया मुद्दा

By रामदीप मिश्रा | Published: November 12, 2018 01:40 PM2018-11-12T13:40:12+5:302018-11-12T13:40:12+5:30

इन दिनों फैलाई जा रही फेक न्यूज को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहु्ल गांधी ने चिंता जाहिर करते हुए ट्विटर के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसे से मुलाकात की।

rahul gandhi meets Twitter Co Founder and CEO Jack Dorsey | राहुल गांधी ने ट्विटर के CEO जैक से की मुलाकात, फेक न्यूज का उठाया मुद्दा

राहुल गांधी ने ट्विटर के CEO जैक से की मुलाकात, फेक न्यूज का उठाया मुद्दा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी इस समय ट्विटर पर एक्टिव है और वह आए दिन देश की नरेंद्र मोदी सरकार को इसी माध्यम के जरिए घेरने में लगे रहती है। वहीं, इन दिनों फैलाई जा रही फेक न्यूज को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहु्ल गांधी ने चिंता जाहिर करते हुए ट्विटर के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसे से मुलाकात की।

उन्होंने इस मुलाकात में फेक न्यूज का मुद्दा उठाया और समस्याओं से निपटने के लिए बातचीत की। राहुल गांधी ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए ट्वीट करके दी। साथ ही साथ ट्विटर के सीईओ जैक ने भी फेक न्यूज को लेकर कंपनी की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया। 

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, 'ट्विटर के सह-संस्थापक एवं सीईओ जैक डोरसे से आज सुबह बातचीत हुई है। ट्विटर वैश्विक स्तर पर सबसे प्रभावशाली "बातचीत" करने के मंच के रूप में उभरा है।



इसके अलावा उन्होंने कहा, 'जैक ने संवाद को सार्थक बनाने और फेक न्यूज की समस्या से निपटने के लिए उठाए जा रहे कुछ कदमों के बारे में बताया।' आपको बता दें, डोरसे इन दिनों भारत दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि जैक आज आईआईटी दिल्ली के छात्रों से संवाद करेंगे। 

English summary :
Congress President Rahul Gandhi and his party are very active on Twitter during this election time. day the country is engaged in enforcing the Narendra Modi government through this medium. On the other hand, Congress President Rahul Gandhi, worrying about the spread of these days, expressed concern and met with co-founder and chief executive officer Jack Dorsey.


Web Title: rahul gandhi meets Twitter Co Founder and CEO Jack Dorsey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे