तमिलनाडुः राहुल गांधी ने अस्पताल पहुंच जाना करुणानिधि का हाल, कहा-वह बेहद मजबूत इंसान हैं

By रामदीप मिश्रा | Published: July 31, 2018 05:07 PM2018-07-31T17:07:20+5:302018-07-31T17:07:20+5:30

करुणानिधि को रक्तचाप में गिरावट के बाद शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका स्वास्थ्य अक्टूबर 2016 से ठीक नहीं है और कुछ दिन पहले ट्रेकोस्टोमी ट्यूब बदलने के लिए उनका ऑपरेशन किया गया था। 

rahul gandhi meets to m karunanidhi at kauvery hospital and says he is a tough person and says he is a tough person | तमिलनाडुः राहुल गांधी ने अस्पताल पहुंच जाना करुणानिधि का हाल, कहा-वह बेहद मजबूत इंसान हैं

तमिलनाडुः राहुल गांधी ने अस्पताल पहुंच जाना करुणानिधि का हाल, कहा-वह बेहद मजबूत इंसान हैं

चेन्नई, 31 जुलाई: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एम. करुणानिधि की तबीयत खराब होने के बाद से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में उनका हाल जाने के लिए कई नेता पहुंच चुके हैं। मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी उनका हालचाल जानने पहुंचे। दरअसल, करुणानिधि को चिकित्सकों ने मंगलवार को भी लगातार चौथे दिन सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा है। 

राहुल गांधी ने एम. करुणानिधि के हालचाल जानने के लिए सीधे कावेरी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने उनसे मुलाकात की। अस्पताल से बाहर निकलने के बाद राहुल ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं करुणानिधि जी को आकर देखना चाहता था। वह काफी बेहद मजबूत इंसान हैं, उनकी हालत स्थिर है। के साथ हमारे लंबे रिश्ते रहे हैं, इसीलिए मैंने उनसे मिलने का सोचा। सोनिया जी ने उनके लिए शुभकामनाएं भेजी हैं।'



वहीं, द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने बीती रात कहा था कि करुणानिधि की हालत स्थिर बनी हुई है। राज्यसभा सांसद कनिमोई समेत करुणानिधि के परिवार के सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं। कावेरी अस्पताल में वयोवृद्ध नेता का इलाज चल रहा है। वहां प्रदेश के विभिन्न जिलों से पार्टी कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। हालांकि पार्टी की तरफ से अपील किये जाने के बाद उनकी संख्या में थोड़ी कमी आई है। 

आपको बता दें, करुणानिधि को रक्तचाप में गिरावट के बाद शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले बुधवार (25 जुलाई) को करुणानिधि की पेशाब नली में इंफेक्शन की शिकायत मिली थी, जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा है। उनके बेटे स्टालिन ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं से भावुक अपील की थी कि करुणानिधि ने जीवन में कई मुसीबतों का सामना एक योद्धा की तरह किया है। हमें उनके दिखाए रास्ते का अनुसरण करना होगा।

करुणानिधि का स्वास्थ्य अक्टूबर 2016 से ठीक नहीं है और कुछ दिन पहले ट्रेकोस्टोमी ट्यूब बदलने के लिए उनका ऑपरेशन किया गया था। 

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: rahul gandhi meets to m karunanidhi at kauvery hospital and says he is a tough person and says he is a tough person

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे